Suhana Khan 21th Birthday: बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर अभिनेता शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान का आज 21वां जन्मदिन है और इस मौके पर उनकी मां गौरी खान ने उन्हें बहुत ही खास तरीके से जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से उन्होंने सुहाना की एक बड़ी ही खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है और इस पर प्यार भी लुटाया है।
पोस्ट की यह तस्वीर(Suhana Khan 21th Birthday)
सुहाना खान(Suhana Khan) की जो तस्वीर गौरी खान ने पोस्ट की है, उसमें सुहाना ब्लैक एंड व्हाइट कलर की पोल्का डॉट शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ गौरी ने सुहाना को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए एक प्यारा सा संदेश भी लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा है कि तुम्हें जन्मदिन की बधाई। आज, कल और हमेशा हम आपसे प्यार करते हैं।
सुहाना ने यूं दिया जवाब
सुहाना खान(Suhana Khan) भी अपनी मां गौरी खान(Gauri Khan) से जन्मदिन की शुभकामनाएंपाकर फूली नहीं समाई हैं। उन्होंने भी जवाब देते हुए आई लव यू लिखा है। नीलम कोठारी, सीमा खान, भावना पांडे और संजय कपूर जैसे सेलिब्रिटीज ने भी गौरी खान के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए सुहाना को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
यह भी पढ़े
- परियों को भी मात दे दे सुहाना खान का यह लुक, वाइट कलर के ड्रेस में लग रही है बेहद खूबसूरत
- बॉडीकॉन ड्रेस में बिजली गिरा रहीं सुहाना खान, तस्वीरों पर लट्टू हुए जा रहे फैन्स
बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार
गौरतलब है कि सुहाना खान के बॉलीवुड डेब्यू का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है। एक शॉर्ट फिल्म भी उनकी आ चुकी है, जिसमें उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई थी। फिलहाल सुहाना न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से एक्टिंग का कोर्स कर रही हैं।