Tata Steel Big Announcement To Continue Salary: प्रख्यात उद्योगपति रतन टाटा समाज के लिए अपनी चिंता करने के लिए भी जाने जाते हैं। एक बार फिर से उनकी कंपनी टाटा स्टील की तरफ से अपने कर्मचारियों के लिए एक बहुत बड़ी घोषणा की गई है। घोषणा के मुताबिक यदि टाटा स्टील के किसी कर्मचारी की जान कोविड-19 महामारी की वजह से चली जाती है, तो ऐसे में उनके परिवार को उस कर्मचारी के 60 वर्ष के होने तक का न केवल अंतिम वेतन दिया जाएगा, बल्कि चिकित्सा लाभ और आवास सुविधाओं का लाभ भी उनके आश्रित उठा पाएंगे।
बच्चों की पढ़ाई का खर्च(Tata Steel Big Announcement To Continue Salary)
टाटा स्टील(Tata Steel) की तरफ से कोरोना महामारी की वजह से प्रभावित अपने कर्मचारी के परिवार के सदस्यों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की घोषणा की गई है। साथ ही कंपनी की तरफ से यह घोषणा भी की गई है कि कोरोना से संक्रमित हो कर यदि किसी फ्रंटलाइन कर्मचारी की काम के दौरान मौत हो जाती है, तो उनके बच्चों के स्नातक तक की पढ़ाई का पूरा खर्च कंपनी ही उठाएगी।
इस ट्वीट में किया ऐलान
टाटा स्टील(Tata Steel) की तरफ से एक ट्वीट करके यह घोषणा की गई है, जिसमें यह कहा गया है कि हम अपनी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का विस्तार कोविड-19(COVID19) से प्रभावित कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों के लिए कर रहे हैं। सभी से हमारा यही आग्रह है कि हर संभव तरीके से हम अपने आसपास के बाकी लोगों की इन कठिन परिस्थितियों से निबटने में मदद करें।
यह भी पढ़े
- धर्मेंद्र के पोते करण देओल आये सामने, हेमा मालिनी के बारे में कही ये बात
- घटे कोरोना के मामले, लेकिन इसकी वजह से जान का खतरा बरकरार
लोग कर रहे सराहना
टाटा स्टील द्वारा उठाए गए इस कदम की सोशल मीडिया में भरपूर सराहना हो रही है। जहां किसी यूज़र ने टाटा स्टील के लिए बड़े सम्मान की बात लिखी है, तो वहीं कई ने यह भी लिखा है कि कॉर्पोरेट जगत को दोबारा प्रेरित करने के लिए रतन टाटा(Ratan N. Tata) को साधुवाद।