Mirzapur Actor Rajesh Tailang Shares Photo: राजेश तैलंग, जो कि मशहूर वेब सीरीज मिर्जापुर में गुड्डू भैया यानी कि अली फजल की पिता की भूमिका निभा चुके हैं, उनकी राम लड्डू बेचते हुए एक फोटो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। इस फोटो के जरिए उन्होंने लॉकडाउन में कलाकारों की मुश्किल भरी जिंदगी को दिखाने की कोशिश की है। इसलिए इसका कैप्शन भी उन्होंने कुछ ऐसा ही दिया है।
पोस्ट की यह तस्वीर(Mirzapur Actor Rajesh Tailang Shares Photo)
राजेश तैलंग,(Rajesh Tailang) जिन्होंने वेब सीरीज के दोनों सीजन में अपनी दमदार भूमिका की वजह से खूब तारीफें बटोरी हैं, उनकी इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि उन्होंने नीले रंग का शर्ट पहना हुआ है और राम लड्डू बेच रहे हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि लॉकडाउन खुले, कोरोना जाए तो एक बार फिर से धंधे पर लगें।
फैन्स दे रहे प्रतिक्रिया
वेब सीरीज मिर्जापुर(Mirzapur) में वकील का किरदार निभाने वाले राजेश तैलंग की इस तस्वीर को उनके फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं और इस पर तरह-तरह से कमेंट करके वे खूब मजे भी ले रहे हैं। एक यूजर ने तो उनकी इस फोटो पर यह भी लिख दिया है कि वकालत छोड़ कर लगता है सीधे इसी धंधे में घुस गए हैं गुरु।
- कंगना रनौत ने लगाए इतने पेड़, साथ में किया यह दावा
- राखी बांधने के बाद सोनू सूद के पैर छूने लगी यह महिला, देखें फिर क्या हुआ
कलाकारों की आर्थिक तंगी
गौरतलब है कि लॉकडाउन(Lockdown) की वजह से कलाकारों की आर्थिक तंगी की खबरें कई बार सामने आ चुकी हैं। राजेश तैलंग(Rajesh Tailang) ने भी अपनी इस तस्वीर के जरिए कोरोना काल में उनके द्वारा झेली जा रही मुसीबतों को ही दिखाने की कोशिश की है।