Massive Sinkhole Threatens House In Central Mexico: मेक्सिको के पुएब्ला राज्य में रहने वाले कुछ लोग इस वक्त अजीबोगरीब परिस्थिति का सामना कर रहे हैं। यहां के सांता मारिया जाकाटेपेक नामक एक कस्बे में एक बहुत ही विशाल गड्ढा बन गया है, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। इस गड्ढे का आकार लगातार बढ़ता ही जा रहा है, जिसकी वजह से आसपास के कई घर भी इसमें समा चुके हैं।
गड्ढे में चला गया घर(Massive Sinkhole Threatens House In Central Mexico)
बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह तूफान की आवाज सुनकर गड्ढे के समीप ही रहने वाला एक आदमी जब बाहर आया, तो इस गड्ढे को देख कर उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई, क्योंकि इसके अंदर पानी से बुलबुले निकलते हुए दिख रहे थे। साथ ही उसका घर भी इस गड्ढे में समा गया।
बढ़ता ही जा रहा आकार
इस बारे में मेक्सिको के पर्यावरण सचिव बिट्रीज मैनरिक(Puebla’s environmental secretary, Beatriz Manrique) की तरफ से बताया गया है कि शुरू में तो केवल 15 फीट का ही यह गड्ढा था, लेकिन बहुत तेजी से यह फैलता चला गया है। अब यह 20 मीटर गहरा हो चुका है। उनके मुताबिक आसपास की मिट्टी के भुरभुरी होने की वजह से ऐसा हुआ है।
यह हो सकती है वजह
ऐसा माना जाता है कि जमीन की ऊपरी भूमि जब सतह का वजन नहीं ले पाती है या फिर भूमि के नीचे स्थित चट्टान में कटाव होता है, तो इस तरह के गड्ढे बन जाते हैं। फिलहाल मेक्सिको का राष्ट्रीय जल आयोग और कई सार्वजनिक निकायों के अधिकारी इस मिट्टी के नमूने की जांच में जुट गए हैं, ताकि इसके मूल कारणों का पता लग सके।