Covid Warriors in Ladakh: कोरोना महामारी ने जब पूरे देश में अपने पांव पसार लिए और इसकी वजह से पूरे देश की व्यवस्था पटरी से उतर गई, तो इस दौरान कोरोना वॉरियर्स ने अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए परिस्थितियों को संभालने की हरसंभव कोशिश की है। विशेषकर डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने लोगों की जान बचाने के लिए बहुत सी बाधाओं का भी सामना किया है। कई जगहों पर इन्हें प्राकृतिक बाधाओं को भी पार करना पड़ा है।
लद्दाख से सामने आई तस्वीर
लद्दाख से बिल्कुल एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है। यहां के स्वास्थ्यकर्मियों की एक तस्वीर लद्दाख के सांसद सेरिंग नामगयाल ने सोशल मीडिया में शेयर की है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि लद्दाख के दूरदराज स्थित गांवों में पहुंचने के लिए 4 स्वास्थ्यकर्मी एक जेसीबी मशीन में बैठकर नदी पार कर रहे हैं। नदी का प्रवाह इतना तेज है कि इसे ऐसे पार करना मुमकिन नहीं है। स्वास्थ्यकर्मियों के इस जज्बे को देखकर हर कोई उन्हें सलाम कर रहा है।
सांसद ने कैप्शन में लिखा
इस तस्वीर के कैप्शन में सांसद ने लिखा है कि लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए कोरोना वॉरियर्स देखिए किस तरह से जा रहे हैं। इसलिए आप सभी से निवेदन है कि आप घरों में ही रहें। सुरक्षित रहें और स्वस्थ भी रहें। साथ ही कोरोना वॉरियर्स का सहयोग भी करें।
यह भी पढ़े
- पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन: अब से सभी देशवासियों को मुफ्त वैक्सीन
- धर्मेंद्र फिर से बने एक्शन हीरो, सोशल मीडिया में दिया यह सबूत
इस तस्वीर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया में इसे खूब शेयर किया जा रहा है। लोग इन कोरोना वॉरियर्स की तारीफ कर रहे हैं। साथ ही वे इन पर गर्व भी जता रहे हैं।