Delhi Unlock 3.0: दिल्ली धीरे-धीरे कोरोना महामारी की वजह से लगे हुए लॉकडाउन से बाहर आ रही है। दिल्ली को खोलने के तीसरी चरण में बहुत सी चीजें खोल दी गई हैं। साप्ताहिक बाजार फिर से चालू हो गए हैं। इसके अलावा रेस्टोरेंट, ब्यूटी पार्लर, सभी मॉल्स एवं दुकानों, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, नाई की दुकानों और सैलून को खोल दिया गया है। धार्मिक स्थल भी खोले गए हैं, लेकिन फिलहाल श्रद्धालुओं को यहां पूजा करने की अनुमति नहीं है।
मुख्यमंत्री ने कहा
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह भी कह दिया है कि “यदि कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होती है, तो ऐसे में दिल्ली सरकार द्वारा फिर से सख्ती बरत सकती है।“
शादियां पाबंदियों के साथ
शादियों को लेकर दिल्ली सरकार की तरफ से यह व्यवस्था की गई है कि ये सार्वजनिक जगह पर नहीं होंगे और 20 से अधिक लोग इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे। इसी तरीके से अंतिम संस्कार में भी अधिकतम 20 लोगों के जमा होने की इजाजत दी गई है।
सरकार ने तय की शर्तें
रेस्टोरेंट में 50 फ़ीसदी कस्टमर को आने की इजाजत मिली है, तो साप्ताहिक बाजार में भी 50 फ़ीसदी दुकानदार ही रहेंगे। साथ ही ऑटो और टैक्सी में अधिकतम दो सवारी ही यात्रा कर सकेंगे। दुकानों के खोलने का वक्त सुबह 8 बजे और बंद करने का वक्त रात 8 बजे तय किया गया है।
यह भी पढ़े
- सुशांत को पहली बरसी पर याद कर इनकी आंखें हुईं नम, पढ़ें किसने क्या कहा
- परेशान हैं फेसबुक से बार-बार आते फ्रेंड सजेशन से, तो ये टिप्स आपके बेहद काम आएंगे
ये चीजें अब भी बंद
तीसरे चरण में भी जिन चीजों को फिलहाल खोले जाने की इजाजत नहीं दी गई है, उनमें कोचिंग सेंटर, स्कूल और कॉलेज, योग संस्थान एवं सभागार, मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल, थिएटर, सार्वजनिक उद्यान, बैंक्वेट हॉल, स्विमिंग पूल, जिम और स्पा शामिल हैं।