Kangana Ranaut Moves Bombay HC For Renewal Of Passport: मुंबई की बांद्रा पुलिस द्वारा बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ देशद्रोह को लेकर दर्ज एफआईआर की वजह से कंगना द्वारा अपने पासपोर्ट का रिन्यूअल कराना मुश्किल हो गया है। ऐसे में कंगना रनौत ने मुंबई हाईकोर्ट का रुख किया है और अपने पासपोर्ट रिन्यूअल की मांग की है। कंगना रनौत ने मुंबई हाईकोर्ट में दिए गए अपने आवेदन में यह बताया है कि एक अभिनेत्री होने की वजह से प्रोफेशनल मीटिंग के लिए उन्हें न केवल देश के कई जगहों पर, बल्कि विदेशों में भी जाना पड़ता है।
फिल्म की शूटिंग का दिया हवाला(Kangana Ranaut Moves Bombay HC For Renewal Of Passport)
अपने आवेदन में कंगना रनौत ने यह भी बताया है कि उनका पासपोर्ट इसी साल सितंबर में समाप्त हो रहा है। उन्हें अपनी एक फिल्म की शूटिंग के लिए 15 जून से अगस्त तक बुडापेस्ट की यात्रा करनी है। इस फिल्म में उनका लीड रोल भी है। अपने आवेदन में उन्होंने घृणित ट्वीट और देशद्रोह के लिए उनके खिलाफ बांद्रा पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करने और पासपोर्ट अथॉरिटी द्वारा इसकी वजह से पासपोर्ट रिन्यूअल पर आपत्ति जताए जाने की भी बात कही है।
- इस अंग्रेजी गाने पर शहनाज गिल ने आजमाया हाथ, लाइक्स 27 लाख के पार
- सुशांत को पहली बरसी पर याद कर इनकी आंखें हुईं नम, पढ़ें किसने क्या कहा
कंगना की बहन भी आरोपित
कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल को भी बांद्रा पुलिस की ओर से इस मामले में आरोपित बनाया गया है। फिलहाल हाई कोर्ट की तरफ से इस मामले पर कोई भी जवाब सामने नहीं आया है, जिसकी वजह से कंगना रनोट के पासपोर्ट रिन्यूअल को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। गौरतलब है कि ट्विटर(Kangana Ranaut Moves Bombay HC For Renewal Of Passport) ने भी कंगना रनौत के अकाउंट को हाल ही में सस्पेंड भी किया है।