Jamun Juice For Hair Benefits In Hindi: आजकल के खानपान और दूषित हवा के कारण, हर कोई बालों की अलग-अलग समस्याओं से परेशान है, खासकर युवा वर्ग। इन दिनों कम उम्र से ही बालों को टूटना, झड़ना या सफेद होना शुरू हो जाता है। इतना ही नहीं, खराब वायु के कारण डैंड्रफ और स्कैल्प इंफेक्शन आदि होना भी अब आम बात हो गई है। अगर आप भी ऐसी ही किसी हेयर प्रॉबलम से परेशान हैं तो चिंता की कोई बात नहीं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं बालों की समस्या से निजात पाने के कुछ अचूक इलाज। जी हां, बालों की कई समस्याओं से लड़ने में जामुन का रस हमारी काफी मदद करता है। तो आइए जानते हैं जामुन के रस के हेयर बेनेफिट।
जामुन के रस के हेयर बेनेफिट(Jamun Juice For Hair Benefits In Hindi)
1. झड़ते बालों पर लगाए लगाम
जामुन के रस में भरपूर मात्रा में विटामिन ए और सी पाया जाता है, जो बालों का झड़ना रोक उनकी ग्रोथ में मदद करता है। साथ ही जामुन के रस में मौजूद आयरन हमारे शरीर की लाल रक्त कोशिकाओं को ऑक्सीजन पहुंचाने में मदद करता है। शरीर में आयरन की कमी यानि एनीमिया होने पर अत्यधिक मात्रा में बाल झड़ते हैं। ऐसे में जामुन का रस इस कमी को पूरा कर बालों को टूटने और झड़ने से रोकता है।
2. रूखे बालों में लौटाए रौनक
बालों का रूखापन चेहरे की रौनक भी छीन लेता है। ऐसे में जामुन के रस में मौजूद विटामिन सी बालों को पोषण देकर उनकी खोई हुई रौनक लौटाता है। इतना ही नहीं, यह बालों को काला और घना बनाने में भी मदद करता है। इसके लिए कुछ जामुन लेकर उन्हें पीस लें और रस निकालकर बालों में लगाएं। हफ्ते में एक-दो बार ये रस लगाने से ना केवल बालों की खोई हुई चमक लौट आएगी और बल्कि लंबे समय तक बाल काले भी बने रहेंगे।
3. डैंड्रफ से दिलाए छुटकारा
बालों में डैंड्रफ होना बेहद आम बात है। यह बालों के ठीक से मॉइश्चराइज ना होने के और सूखने के कारण होता है। जामुन के रस में एंटी बैक्टीरियल, एंटी वायरल, एंटी फंगल और एंटी ऑक्सीडेंट जैसे गुण पाए जाते हैं, जो बालों को डैंड्रफ से बचाते हैं। इसके लिए जामुन के रस से अपने बालों की अच्छे से मसाज करें।
4. स्कैल्प इंफेक्शन का बेजोड़ इलाज
जामुन के रस में पाए जाने वाले एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी बैकटीरियल गुण, बालों की त्वचा को संक्रमण से बचाए रखते हैं। जामुन का रस बालों को डिटॉक्स भी करता है। जामुन के रस के रोजाना इस्तेमाल से अंदरूनी तौर पर भी आपका स्कैल्प साफ रहता है और सभी प्रकार के टॉक्सिन्स भी साफ हो जाते हैं। इससे संक्रमण होने का कोई कारण ही नहीं बचता।
5. ऑयली स्कैल्प की समस्या भी होगी दूर
जामुन में मौजूद एस्ट्रीजेंट प्रॉपर्टीज बालों का नैचुरल ऑयल बनाए रखने में मदद करती हैं। साथ ही यह आपके स्कैल्प से एक्सट्रा ऑयल को भी रिमूव करती हैं। इसके लिए रोज अपने बालों की जामुन के रस से मसाज करिए। कुछ समय तक लगातार ऐसा करने से ऑयली स्कैल्प की शिकायत हमेशा के लिए दूर हो जाएगी।
- अपनाएं ये घरेलू नुस्खे और डार्क सर्कल्स को कहें हमेशा के लिए गुड बाय
- फ्रीजी बालों को फिर से बनाएं खूबसूरत और चमकीला, अपनाएं ये खास हेयर मास्क
तो देखा आपने जामुन का रस कितने कमाल का होता ही। कैसी यह आपके रूखे बेजान बालों को फिर से काला-घना बना सकता है।(Jamun Juice For Hair Benefits In Hindi) अगर आप भी इनमें से किसी बालों की समस्या से जूझ रहे हैं तो आज ही से जामुन के रस का इस्तेमाल करना शुरू कर दें और आपने बालों को एक नया जीवन दें।