Microsoft Windows 11 Leaked before official launch: विंडोज 10 के बाद इसके अगले बड़े अपडेट विंडोज 11 लोगों को इंतजार है, लेकिन लॉन्च किए जाने से पहले ही यह लीक हो गया है। वैसे तो बताया जा रहा है कि विंडोज 11 को आगामी 24 जून को लांच किया जा सकता है, लेकिन एक चीनी वेबसाइट पर इसके रिलीज होने से पहले ही इसके कई स्क्रीनशॉट सामने आ गए हैं।
हो रहे कई बड़े बदलाव
माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से इस बार विंडोज 11 में कई तरह के बदलाव किए गए हैं। विशेष रूप से इसके डिजाइन में बड़े ही आकर्षक बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं। स्टार्ट बटन और मेन्यू भी इसमें बिल्कुल नए तरीके का दिख रहा है। साथ ही टास्कबार में ऐप आइकंस इस बार बीच में नजर आ रहे हैं। हालांकि, इसमें यूजर्स को यह मौका दिया जाएगा कि यदि विंडोज 10 की तरह ही वे इसे बायीं और रखना चाहते हैं, तो वे ऐसा कर सकते हैं।
ट्रांजिशन इफैक्ट्स में बदलाव
विंडोज 11 में ट्रांजिशन इफैक्ट्स में भी नई चीजें देखने के लिए मिलने वाली हैं। इस विंडोज के साथ नया बूट एनीमेशन मिलने वाला है, जिसमें कि स्टार्टअप साउंड भी मिलेगा। इतना ही नहीं, विंडोज 11 में फाइल एक्सप्लोरर के साथ आइकंस में भी कई तरह के परिवर्तन देखने के लिए मिलने वाले हैं।
यह भी पढ़े
- परेशान हैं फेसबुक से बार-बार आते फ्रेंड सजेशन से, तो ये टिप्स आपके बेहद काम आएंगे
- बॉबी देओल ने शेयर की बेटे आर्यमान की तस्वीर, तो फैन्स ने कर दी इनसे तुलना
क्विक रीस्टार्ट और शटडाउन बटन
जिस तरीके से विंडोज 10 में लाइव टाइल्स देखने के लिए मिल रही थी, बताया जा रहा है कि इस बार यहां पर क्विक रीस्टार्ट और शटडाउन बटन मौजूद होंगे। साथ ही पिंड एप्स और रिसेंट फाइल्स स्टार्ट मेन्यू में मौजूद हो सकते हैं। एक तरीके से यह कहा जा सकता है कि विंडोज 10 में जो स्टार्ट मेन्यू दिया गया है, उसी को विंडोज 11 में आसान बना दिया गया है।