Amitabh Bachchan shared secrets of Deewar: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) ने अपनी काबिलियत और अपनी मेहनत के दम पर सदी के महानायक का खिताब हासिल किया है। अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी कॅरियर के दौरान एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है और उनकी ऐसी ही फिल्मों में साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म दीवार भी शामिल थी, जिसमें वे शशि कपूर, नीतू सिंह और परवीन बॉबी जैसे कई बड़े कलाकारों के साथ दिखे थे। अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) ने फिल्म दीवार को लेकर एक बड़ा खुलासा इस फिल्म के रिलीज होने के 45 वर्षों के बाद किया है।
फिल्म दीवार में अमिताभ बच्चन का लुक
यदि आपने अमिताभ बच्चन की फिल्म दीवार देखी है, तो उसमें आपने देखा होगा कि फिल्म में वे नीले रंग की डेनिम कमीज और खाकी पैंट पहने हुए नजर आए थे। साथ ही उनके कंधे पर रस्सी टंगी हुई थी। उसी दौरान अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) के इस लुक की वजह से गांठ वाली शर्ट पहनने का एक नया ट्रेंड चल पड़ा था, लेकिन अब इसी को लेकर अमिताभ बच्चन ने एक राज की बात बताई है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसे लेकर हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है।
यह भी पढ़े
- सोनू सूद से मांगा गर्लफ्रेंड के लिए आईफोन, तो एक्टर ने दिया यह मजेदार जवाब
- एडवांस लिया राजीव गांधी ने और फिल्म में काम करके सुपरस्टार बन गए अमिताभ
अमिताभ बच्चन ने पोस्ट में बताया
अमिताभ बच्चन ने इसमें बताया है कि टेलर की गलती की वजह से यह लुक इस फिल्म में रखा गया था। उन्होंने लिखा है कि शूट के पहले दिन कैमरा और रोल सब कुछ तैयार था। तभी यह पता चला कि शर्ट घुटने तक लंबी है। दूसरी शर्ट के लिए फिल्म के निर्देशक तैयार नहीं थे। इसलिए अंत में शर्ट पर गांठ लगानी पड़ी थी। इस तरह से अमिताभ का यह लुक सामने आया था।