Kids Vaccination Trial Commence For Two To Six Years Old Children: देशभर में फैली कोरोना महामारी का मुकाबला करने के लिए केवल वैक्सीन ही सबसे कारगर उपाय मानी जा रही है। अब तक 18 वर्ष या उससे ऊपर की आयु वालों को वैक्सीन दी जा रही है, लेकिन बच्चों के लिए अब तक वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। बच्चों पर भी वैक्सीनेशन के प्रभाव की जांच करने के लिए अब 2 से 6 साल तक के बच्चों पर भी ट्रायल शुरू हो चुका है और ऐसे पांच बच्चों को कोवैक्सीन दी जा चुकी है।
इन बच्चों पर हुआ ट्रायल
अभी तक जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक 12 से 18 साल तक के 20 बच्चों और 6 से 12 साल तक के भी 20 बच्चों को वैक्सीन दी गई है। इसी तरह से 2 से 6 साल तक के 5 बच्चों को वैक्सीन दी गई है। कानपुर देहात के डॉक्टर जेएस कुशवाहा के मुताबिक इन बच्चों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई है। इन्हें बस हल्का दर्द महसूस हुआ है।
- कॉमर्शियल गाड़ी लेकर दिल्ली में हो रहे हैं दाखिल, तो इसके बिना नहीं मिलेगा प्रवेश
- आंखों की कीमत पर बच रही जिंदगी, मुंबई में बच्चों पर यूं टूटा ब्लैक फंगस का कहर
कानपुर देहात में लगी वैक्सीन
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक 2 साल 8 महीने की बच्ची को वैक्सीन दी गई है। यहां के एक प्राइवेट डॉक्टर ने अपनी बच्ची पर यह ट्रायल किया है। वैक्सीन का जो बच्चों पर ट्रायल चल रहा है, उसी के अंतर्गत इस बच्ची को यह वैक्सीन दी गई है। बच्चों को वैक्सीन दिए जाने से पहले उनके ब्लड सैंपल की भी जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि कोवावैक्स वैक्सीन का ट्रायल सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की ओर से अगले महीने शुरू हो सकता है।