Bride Performs Martial Arts In Wedding Saree In Tamil Nadu: भारत में शादियों का अपना ही मजा होता है। ढेर सारे पकवान, नाच-गाना, पटाखे जलाना और जाने क्या-क्या। हिन्दुस्तानी शादियाँ कुछ समय पहले तक पुराने समय से चले आ रहे रीति-रिवाजों के साथ होती थी, लेकिन आजकल लोग अपनी पसंद के अनुसार चीजें करने लगे हैं।
कुछ ऐसा ही देखने को मिला तमिलनाडु के थूथुकुडी जिले में। जहां नई-नवेली दुल्हन निशा ने 28 जून को अपनी शादी के तुरंत बाद, सेल्फ-डिफेंस के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए तमाम लोगों के सामने ‘सिलंबट्टम’ करना शुरू कर दिया, जो कि तमिलनाडु में मार्शल आर्ट का एक प्रकार है। बिना किसी हिचक के बहदुरी से मार्शल आर्ट कर रही निशा का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो की सबसे अच्छी बात यह है कि निशा के आसपास खड़े तमाम लोग सीटी व तालियाँ बजाकर निशा का उत्साह बढ़ा रहे हैं।
देखें वीडियो(Bride Performs Martial Arts In Wedding Saree In Tamil Nadu)
अपने इस साहसिक प्रदर्शन के बारे में निशा कहती हैं, “मैंने महिलाओं को आत्मरक्षा का महत्व समझने के लिए शादी के तुरंत बाद सभी गाँव वालों के सामने पारंपरिक मार्शल आर्ट करना शुरू कर दिया। मैं पिछले 3 साल से इसे सीख रही हूं और चाहती हूं कि और लोग भी इस कला को सीखें।“
- साड़ी में दादी मां ने दिखाया अजब कारनामा, हर तरफ हो रही वाहवाही, देखें वीडियो
- ये हर दिन खिलाते हैं कुत्तों को चिकन बिरयानी, इस नाम से हुए मशहूर
बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण, मेहमानों की संख्या इन दिनों सीमित कर दी गई है। जिस वजह से लोग अब केवल कुछ मेहमानों की उपस्थिति में शादी कर लेते हैं और बाकि लोग इसके वीडियो सोशल मीडिया पर देख लेते हैं। इनमें कई बार कोई अनोखी शादी इंटरनेट पर वायरल हो जाती है। जैसे अभी कुछ दिनों पहले एक जोड़ा आपने फेरों के समय नाचता दिख रहा था।