People Taking Photos Leopard Attacked: अक्सर हमने बड़ों से यह कहावत सुनी है कि ‘सोते शेर को जगाना नहीं चाहिए’, लेकिन कुछ लोगों को पंगे लेने में मजा आता है। पर कई बार इसका परिणाम काफी भयावह भी हो सकता है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते एक वीडियो में, जिसे आईपीएस रूपिन शर्मा ने अपने अधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया।
देखें वीडियो(People Taking Photos Leopard Attacked)
रूपिन शर्मा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “फिर हम जानवरों को दोषी ठहराते हैं। यहां सब फोटोग्राफी का मौका तलाश रहे हैं, कृपया उन्हें शांति से जीने दें”। इस वीडियो में एक तेंदुआ गड्ढे के अंदर आराम करता नजर आ रहा है। वहीं उसके आसपास तमाम भीड़ जमा है, जो उसकी तस्वीरें खींच रही है और शोर मचा रही है। तभी एक आदमी तेंदुए के बेहद करीब जाकर उसकी फोटो लेने की कोशिश करता है, जिसपर तेंदुए का सब्र टूट जाता है और वह उस व्यक्ति की ओर झपट पड़ता है।
इसके बाद तेंदुआ आदमी को खींच कर गड्ढे में गिरा देता है, जिससे भीड़ के बीच अफरा-तफरी मच जाती है। लेकिन अच्छी बात यह रही कि तेंदुए ने कुछ ही सेकेंड बाद बिना कोई नुकसान पहुंचाए उस आदमी को छोड़ दिया। हालांकि यह वीडियो कहां का है इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
- नई दुल्हन के करतब देख दंग रह गए लोग, देखें वायरल वीडियो
- नोटों की सील गड्डी से भी यूं निकल जाते हैं नोट, देखें ये हैरान करने वाला वीडियो
इस वीडियो पर लोगों ने कमेन्ट कर जानवरों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को लेकर चिंता व्यक्त की है। कहते हैं कि जंगली जानवर भी तब तक किसी को नुकसान(People Taking Photos Leopard Attacked) नहीं पहुंचाते जब तक सामने से कोई उन्हें परेशान ना करे। ऐसे में जंगली जानवरों के साथ ऐसा व्यवहार सचमुच दुर्भाग्यपूर्ण है।