Saif Ali Khan Biography In Hindi: बॉलीवुड में छोटे नवाब के नाम से मशहूर अभिनेता सैफ अली खान, हिंदी सिनेमा का वो सितारा हैं जिन्हें एक मजबूत बैकग्राउंड होने के बावजूद बॉलीवुड में अपना नाम बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। वे चाहते तो पटौदी खानदान का इकलौता वारिस होने के नाते शान से ऐश-ओ-आराम की जिंदगी जी सकते थे, लेकिन उन्होंने संघर्ष का रास्ता चुना।
सैफ ना केवल एक बेहतरीन अभिनेता बल्कि एक अच्छे निर्माता भी हैं। साथ ही वे बेहद इंटेलिजेंट हैं और इसलिए उनका नाम बॉलीवुड के उन चुनिंदा कलाकारों में आता है, जो ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ का शानदार कॉम्बिनेशन हैं। हालांकि कई लोगों का ऐसा भी मानना है कि खान तिकड़ी यानि शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान के सामने, सैफ की चमक कुछ फीकी ही रही और उन्हें उनकी प्रतिभा को दिखाने के ज्यादा मौके नहीं मिले।
आइए जानते हैं सैफ अली खान से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें(Saif Ali Khan Biography In Hindi)
- सैफ अली खान का जन्म
सैफ अली खान का जन्म 16 अगस्त, 1970 को दिल्ली में हुआ था। उनके पिता स्वर्गीय मंसूर अली खान पटौदी, उस जमाने की भारतीय क्रिकेटर टीम के मशहूर क्रिकेटर थे व उनकी माता बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री शर्मिला टैगोर हैं। सैफ की दो बहने भी हैं जिनमें से एक बहन सोहा अली खान बॉलीवुड अभिनेत्री हैं और दूसरी बहन सबा अली खान हैं, जो लाइमलाइट से दूर अपना जीवन बेहद साधारण तरीके से जीती हैं।
- विदेश में हुई पढ़ाई
जैसा कि हमने पहले बताया, सैफ अली खान काफी इंटेलिजेंट व पढ़े लिखे हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई हिमाचल प्रदेश में लाॅरेंस स्कूल, सनावार से की है। इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वे 9 साल की उम्र में इंग्लैंड चले गए और वहां उन्होंने लाॅकर्स पार्क स्कूल, हर्टफोर्डशायर से स्कूलिंग और विंचेस्टर काॅलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की।
- सैफ का फ़िल्मी करियर :
सैफ ने सन 1993 में फिल्म ‘परंपरा’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था, जिसमें लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया। इसके बाद, सैफ को उनकी अगली ही फिल्म ‘आशिक आवारा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता के फिल्म फेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। इसके बाद सैफ की फिल्म ‘ये दिल्लगी’, ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘तू चोर मैं सिपाही’, ‘दिल तेरा दीवाना’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘कच्चे धागे’, ‘रहना है तेरे दिल में’, ‘दिल चाहता है’, ‘कल हो ना हो’, ‘हम तुम’, ‘ओमकारा’, ‘परिनीता’, ‘ता रा रम पम’, ‘लव आज कल’, ‘कॉकटेल’, ‘रेस’, ‘रेस 2’, ‘गो गोवा गोन’, ‘हैपी एंडिंग’, ‘तान्हा जी’, आदि को दर्शकों ने खूब पसंद किया।
- निजी जिंदगी भी काफी दिलचस्प
सैफ अली खान की निजी जिंदगी हमेशा से ही काफी दिलचस्प रही है। सैफ ने 1991 में महज 21 साल की उम्र में खुद से 12 साल बड़ी बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता सिंह से निकाह किया था, जिसके बाद उनके दो बच्चे इब्राहीम और सारा अली खान हुए। सारा अली खान आज एक मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री हैं जबकि इब्राहीम अभी खुद को तराश रहे हैं। हालांकि अमृता और सैफ की शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई और 2004 में दोनों अलग हो गए।
इसके बाद सैफ अली खान ने सन 2012 में खुद से 10 साल छोटी मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर से शादी की, जिनसे उन्हें दो बेटे – तैमूर और जेह अली खान है। तैमूर की गिनती उन मशहूर सेलेब्रिटी किड्स में होती है, जिनकी एक झलक पाने के लिए फैंस दीवाने हो जाते हैं।
- कई बड़े अवार्ड्स से सम्मानित हैं सैफ
सैफ ने अभी तक के अपने फिल्मी सफर में कई बड़े अवार्ड्स अपने नाम किए हैं, जिनमें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और फिल्मफेयर अवार्ड्स शामिल हैं। इसके अलावा सैफ, पद्मश्री अवार्ड से भी नवाजे जा चुके हैं।
- पत्नी मान्यता दत्त को बर्थडे विश करते हुए भावुक हुए संजय दत्त, शेयर किया यह वीडियो
- नसीरूद्दीन शाह: जिनके जादुई अभिनय ने जीते लाखों दिल
- आने वाली फिल्में
आखिरी बार सैफ, दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ में कैमियो करते नजर आए थे। उनकी आने वाली फिल्में ‘भूत पुलिस’, ‘बंटी और बबली 2’, ‘गो गोवा गोन 2’, ‘आदिपुरुष’ आदि हैं।