Shilpa Shetty Statement On Raj Kundra Case: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा इन दिनों पोर्नोग्राफी मामले में जेल में बंद हैं और शिल्पा शेट्टी को भी कई तरह के आरोपों का सामना सोशल मीडिया में करना पड़ रहा है। लगातार हो रही ट्रोलिंग के बाद शिल्पा शेट्टी ने अब सोशल मीडिया में एक बड़ा ही लंबा चौड़ा बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने प्रमुख रूप से यह लिखा है कि फिलहाल वे चुप हैं और आगे भी चुप ही रहने वाली हैं। साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि समय के साथ सच खुद लोगों के सामने आ जाएगा।
शिल्पा शेट्टी ने किया यह ट्वीट(Shilpa Shetty Statement On Raj Kundra Case)
शिल्पा शेट्टी ने जो ट्वीट किया है, उसमें उन्होंने यह लिखा है कि अब तक मैंने कुछ भी नहीं कहा है और आगे भी मैं कुछ भी नहीं कहने वाली हूं। इसलिए निवेदन है कि मेरे नाम पर आप लोग झूठी बातें बनाना बंद कर दें। उन्होंने यह भी लिखा है कि मैंने कभी भी शिकायत मत करो और कभी भी सफाई मत दो के सिद्धांत पर आज तक काम किया है। मेरे बच्चों की खातिर कम-से-कम हमारे परिवार की प्राइवेसी का आप सम्मान कीजिए। हमें मीडिया ट्रायल की जरूरत नहीं है। हमें अकेला छोड़ दीजिए।
- फ्रेंडशिप डे पर धर्मेंद्र ने शेयर की यह अनमोल तस्वीर, इस जिगरी दोस्त संग आए नजर
- शहनाज गिल को मिला यह बड़ा अवार्ड, फोटो शेयर करके लिखी यह बात
कमेंट न करने की अपील
शिल्पा शेट्टी ने यह भी लिखा है कि उन्होंने इंडस्ट्री में 29 वर्षों से काम किया है और उन्होंने हमेशा कानून का भी पालन किया है। लोगों के विश्वास को उन्होंने कभी भी नहीं तोड़ा है, लेकिन इस वक्त वे अनुरोध करती हैं कि कृपया कानून को अपना काम करने दिया जाए। आधी-अधूरी जानकारी के आधार पर बिना सोचे कोई भी कमेंट न करें।
गौरतलब है कि राज कुंद्रा के गिरफ्तार होने के बाद सोशल मीडिया में शिल्पा शेट्टी को भी निशाना बनाया जा रहा है। शिल्पा शेट्टी के बचाव में अभिनेत्री ऋचा चड्ढा और फिल्म निर्माता हंसल मेहता उतरे हुए नजर आए हैं।