SRK Reacts To Coach Sjoerd Marijne Tweet: टोक्यो ओलंपिक से एक और बेहद अच्छी खबर आई है। रानी रामपाल के नेतृत्व में भारतीय महिला हॉकी टीम ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हरा कर सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस बड़ी जीत के बाद देश भर में खुशी का माहौल है। ऐसे में भारतीय टीम के कोच Sjoerd Marijne ने अपने ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट से एक ट्वीट किया जिस पर अभिनेता शाहरुख खान ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में उन्हें बधाई दी। दोनों के बीच की बातचीत सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
शाहरुख खान का मस्ती भरा ट्वीट(SRK Reacts To Coach Sjoerd Marijne Tweet)
भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच Sjoerd Marijne ने ऑस्ट्रेलिया से जीत के बाद पूरी टीम के साथ ट्विटर पर एक फोटो शेयर की, जिसमें पूरी टीम कोच के साथ सेलिब्रेशन मूड में दिख रही है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए Sjoerd Marijne ने लिखा, “माफ करना मेरे परिवार, कुछ समय बाद वापस आऊंगा”।
इस पर फिल्म ‘चक दे इंडिया’ में महिला हॉकी टीम के कोच कबीर खान बने शाहरुख खान ने बेहद मजाकिया अंदाज में Sjoerd Marijne को जवाबी ट्वीट करते हुए लिखा, “कोई बात नहीं! बस वापस आते हुए अपनी इस फैमिली के लिए थोड़ा गोल्ड लेते आना। इस साल धनतेरस भी 2 नवंबर को है। एक्स-कोच कबीर खान की तरफ से”।
शाहरुख के इस मस्ती भरे ट्वीट पर Sjoerd Marijne ने भी चुटकी लेते हुए लिखा, “आपके सपोर्ट और प्यार का शुक्रिया। हम आपके सबकुछ दोबारा देंगे। असली कोच की तरफ से”।
मालूम हो कि फिल्म ‘चक दे इंडिया’(Chak De! India)में शाहरुख खान, उस भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच बने थे, जो फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम को हराकर देश का सिर ऊंचा करती है और साथ ही कोच कबीर खान के नाम पर लगे बरसों पुराने दाग को भी हटाती है।
- टोक्यो ओलंपिक में पीवी सिंधु ने महिला बैडमिंटन में जीता कांस्य पदक, तो बॉलीवुड ने लगाई बधाई संदेशों की झड़ी
- शहनाज गिल को मिला यह बड़ा अवार्ड, फोटो शेयर करके लिखी यह बात
बता दें कि भारतीय महिला हॉकी टीम अब सेमीफाइनल्स में अर्जेंटीना से भिड़ेगी। ओलिंपिक में यह भारत का पहला सेमीफाइनल होगा और यदि इसमें टीम हारी भी तो उन्हें कांस्य पदक के लिए मैच खेलने का मौका जरूर मिलेगा।