CBSE Board 10th Result 2021: सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं इस बार कोरोना की वजह से नहीं होने के मद्देनजर सीबीएसई की ओर से अलग मूल्यांकन प्रक्रिया के आधार पर दसवीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इस बार सीबीएसई की तरफ से जो रिजल्ट जारी किया गया है, उसमें त्रिवेंद्रम जोन ने टॉप किया है। हालांकि, टॉपर्स की लिस्ट सीबीएसई की तरफ से जारी नहीं की गई है।
दक्षिण ने बनाया दबदबा(CBSE Board 10th Result 2021)
सीबीएसई के दसवीं के परिणाम दिल्ली जोन के लिए अच्छे नहीं कहे जा सकते हैं, क्योंकि इस बार दिल्ली निचले पायदान पर चली गई है। इस बार दक्षिण भारत में स्थित बेंगलुरु, चेन्नई और पुणे जोन ने क्रमशः दूसरा, तीसरा और चौथा स्थान प्राप्त किया है। अजमेर जोन को पांचवां स्थान मिला है, जबकि पटना जोन को छठा और भुवनेश्वर जोन को सातवां स्थान हासिल हुआ है। आठवें स्थान पर भोपाल जोन रहा है। नौवें स्थान पर छत्तीसगढ़ और 10वें एवं 11वें स्थान पर देहरादून एवं प्रयागराज जोन रहे हैं। नोएडा जोन को 12वां स्थान मिला है। दिल्ली पश्चिम और दिल्ली पूर्व इसके नीचे रहे हैं।
- भारतीय महिला हॉकी टीम के रियल कोच के साथ रील कोच कबीर खान की मजेदार बातचीत, देखें क्या बोले शाहरुख
- हिमांशी खुराना ने शेयर किया यह ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो, दिखी यह खूबसूरत चीज
इनका रिजल्ट 100%
केंद्रीय विद्यालयों का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है, क्योंकि उनका परीक्षा परिणाम 100% रहा है। स्टूडेंट्स cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस बार के मूल्यांकन में स्कूलों की तरफ से दिए गए 80 अंकों का बाहरी मूल्यांकन और 20 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन शामिल था। सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में दिल्ली जोन के 98.19 स्टूडेंट्स को कामयाबी मिली है।