Amitabh Bachchan Reaction On Indian Women Hockey Team: भारतीय महिला हॉकी टीम ग्रेट ब्रिटेन के हाथों टोक्यो ओलंपिक 2021 में कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले को हर जरूर गई है, लेकिन पूरा देश आज इस टीम के साथ खड़ा है और इस टीम को अपनी शुभकामनाएं दे रहा है। बहुत से सेलिब्रिटीज ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) की प्रतिक्रिया भी देखने लायक है।
अमिताभ बच्चन ने किया यह ट्वीट(Amitabh Bachchan Reaction On Indian Women Hockey Team)
अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है जो कि बहुत ही रोचक है। इसमें उन्होंने लिखा है कि लड़कियां ग्रेट ब्रिटेन से हार गईं, लड़कों ने उन्हें हरा दिया। लड़के ऑस्ट्रेलिया से हार गए, लड़कियों ने उन्हें हरा दिया। लड़कियां अर्जेंटीना से हार गईं, लड़कों ने उन्हें हरा दिया। लड़कियां जर्मनी से हार गईं, लड़कों ने उन्हें हरा दिया। बिग बी के इस ट्वीट को अब तक 2600 लाइक्स मिल चुके हैं।
बिग ने यह ट्वीट भी किया
अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) ने एक और मजेदार ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि जर्मनी के स्कोरर्स: ओरूज, वेलेन, फर्क, विंडफिदर। जर्मनी के स्कोरर्स: सिंह, सिंह, सिंह, सिंह और सिंह। हम चीजों को आसान बनाकर रखते हैं। साथ में उन्होंने हंसने वाली इमोजी भी पोस्ट की है। अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट को अब तक 1700 से भी अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और फैन्स इस पर खूब प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
- भारतीय महिला हॉकी टीम की हार पर सेलेब्स की प्रतिक्रिया, सनी और शाहरुख ने किए ये ट्वीट
- सिद्धार्थ शुक्ला के साथ फिल्म करेंगी या नहीं, शहनाज ने कही यह बात
गौरतलब है कि ग्रेट ब्रिटेन के साथ मैच में भारतीय महिला टीम ने एक वक्त 3-3 की बराबरी कर ली थी, लेकिन आखिरकार ग्रेट ब्रिटेन ने एक और गोल दागकर बढ़त बना ली और इस बढ़त को बरकरार रखते हुए मैच को आखिरकार जीत लिया।