Corona Virus In Schools Punjab Haryana Bangalore Third Wave Students: कोरोना महामारी की तीसरी लहर के भी आने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है, क्योंकि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के साथ कई अन्य राज्यों में भी स्कूली बच्चों के कोरोनावायरस के संक्रमण की चपेट में आने की खबरें सामने आ रही हैं। सबसे ज्यादा बेंगलुरु में पिछले 6 दिनों में 300 से भी ज्यादा बच्चे कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।
इन राज्यों में भी सामने आए मामले
केवल कर्नाटक की ही नहीं, बल्कि अन्य कई राज्यों में भी स्कूली बच्चे कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। पंजाब में 27 स्कूली बच्चों के कोरोना संक्रमण का शिकार होने की खबरें सामने आ रही हैं, जबकि हिमाचल प्रदेश में भी 62 स्टूडेंट्स कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में पंजाब सरकार की तरफ से स्कूलों में एक बार फिर से पाबंदी बढ़ाए जाने की तैयारी शुरू हो रही है।
यहां नहीं खुले स्कूल
हिमाचल प्रदेश सरकार की तरफ से तो स्कूलों को 22 अगस्त तक नहीं खोलने का निर्णय लिया गया है। पंजाब में भी इसी महीने स्कूल खुले जरूर है, लेकिन अब एक बार फिर से यहां स्कूलों के बंद होने की आशंका बढ़ती जा रही है। हरियाणा में कुछ समय पहले ही नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल खुले हैं और यहां कोविड-19 के नियमों का पालन सुनिश्चित करवाया जा रहा है।
- स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली में आएगी 15 अगस्त से क्रांति, इनकी होगी शुरुआत
- यूपी और हरियाणा के साथ इन राज्यों में खुल रहे स्कूल, ऐसी होगी व्यवस्था
मामलों में बढ़ोतरी
अभी भी तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से भी राज्यों को सतर्क रहने की चेतावनी लगातार दी जा रही है।