Sonu Sood is ambassador for Delhi’s ‘Desh ke Mentor’: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद, जिन्होंने कि कोरोना महामारी के दौरान बड़ी संख्या में जरूरतमंदों की मदद की है, वे दिल्ली सरकार के अभियान ‘देश के मेंटर’ का ब्रांड एंबेसडर बनने जा रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की है। राष्ट्रीय राजधानी में सोनू सूद की मुलाकात अरविंद केजरीवाल से हुई है।
अरविंद केजरीवाल और सोनू सूद ने किया संबोधित
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को अरविंद केजरीवाल और सोनू सूद ने मिलकर संबोधित किया। अरविंद केजरीवाल ने सोनू सूद के द्वारा किए गए कार्य की इस दौरान सराहना की। अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान देश के मेंटर अभियान की घोषणा करते हुए कहा कि यह भारत का सबसे बड़ा मेंटरिंग प्रोग्राम होगा, जिससे दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले 10 लाख से भी अधिक स्टूडेंट्स को अपने लिए बेहतर कॅरियर बनाने में मदद मिलेगी।
सोनू सूद ने दी सहमति
इस दौरान सोनू सूद ने भी इस प्रोग्राम का ब्रांड एंबेसडर बनने की सहमति दे दी। देश का मेंटर अभियान के तहत अपने-अपने पेशी में पारंगत और अनुभव रखने वाले लोगों को दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ रहे स्टूडेंट्स का मार्गदर्शन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सितंबर के मध्य तक इस अभियान को शुरू कर दिया जाएगा।
- मथुरा के इस गांव में 3 दिनों के अंदर 6 बच्चों की मौत, ये है वजह
- कोरोना की तीसरी लहर का बढ़ा खतरा, इन राज्यों में बच्चों में बढ़े संक्रमण के मामले
‘राजनीति से कहीं बढ़कर’
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सोनू सूद से जब राजनीति को लेकर सवाल पूछे गए, तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि यह मुद्दा राजनीति से कहीं ज्यादा बड़ा है। इस कॉन्फ्रेंस से पहले सोनू सूद और अरविंद केजरीवाल की मुलाकात के मायने पंजाब चुनाव को लेकर देखे जा रहे थे, लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसा कुछ भी देखने या सुनने को नहीं मिला।