Chehre Movie Review In Hindi: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म चेहरे रिलीज हो गई है। जैसा कि फिल्म के ट्रेलर को देखकर ही अंदाज लगाया जा रहा था कि यह एक लाजवाब सस्पेंस थ्रिलर होने वाली है, फिल्म के रिलीज होने के बाद बिल्कुल ऐसा ही दर्शकों को देखने के लिए मिल रहा है। खासकर अमिताभ बच्चन का पिंक और बदला वाला अंदाज फिल्म में देखने के लिए मिल रहा है।
कहानी में ताजगी(Chehre Movie Review In Hindi)
बहुत ही अलग तरीके से चेहरे के स्क्रिप्ट को लिखा गया है। इसकी कहानी में एक ताजगी देखने के लिए मिल रही है। आपको शायद यह मालूम नहीं होगा कि अमिताभ बच्चन को चेहरे की स्क्रिप्ट इतनी पसंद आई थी कि उन्होंने इस फिल्म में काम करने के लिए कोई पैसा नहीं लिया है। चेहरे में एक कोर्ट रूम ड्रामा देखने के लिए मिल रहा है। यह एक घर के अंदर होता है।
सस्पेंस से भरी फिल्म
फिल्म की कहानी जितनी सपाट नजर आती है, वास्तव में यह उतनी है नहीं। फ़िल्म इतनी अच्छी तरीके से दर्शकों को जोड़कर रख रही है कि कब इंटरवल आ जाता है, पता ही नहीं चलता। यह बात जरूर है कि सेकेंड हाफ में फिल्म थोड़ी-बहुत अपने ट्रैक से फिसलती हुई नजर आई है, फिर भी काफी हद तक फिल्म दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब दिख रही है।
- रिलीज हुआ किस्मत 2 का टाइटल ट्रैक, कुछ इस अंदाज में दिखीं सरगुन मेहता
- रणवीर सिंह ने अपनी मां के बर्थडे को यूं बना दिया खास, वायरल हो रहा यह वीडियो
इन सभी का उम्दा अभिनय
अमिताभ बच्चन के अलावा चेहरे में इमरान हाशमी का भी अभिनय देखने लायक है। इनके अलावा अन्नू कपूर और रघुवीर यादव जैसे कलाकारों ने भी बढ़िया काम किया है। रिया चक्रवर्ती भी इस फिल्म में नजर आई हैं और उनका कैरेक्टर भी बहुत अलग तरीके का देखने को मिला है। कुल मिलाकर फिल्म दिलचस्प है और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाली है।