Sukhi Nail Polish Ko Kaise Thik Kare: महिलाओं के साथ अक्सर यह समस्या होती है कि कुछ समय तक नेल पॉलिश का इस्तेमाल ना करने से वह रखे-रखे सूख जाती है। ऐसे में वह किसी काम की नहीं रहती और ना चाहते हुए भी उसे फेंकना पड़ता है। हालांकि आप में से कम ही महिलाओं को यह पता होगा कि इन नेल पॉलिश को ठीक भी किया जा सकता है। तो आइए आज जानते हैं सूखी-पुरानी नेल पॉलिश को सही करने के टिप्स। इसी के साथ हम जानेंगे नेल पॉलिश को सूखने से बचाने के टिप्स।
सूखी-पुरानी नेल पॉलिश को सही करने के टिप्स(Sukhi Nail Polish Ko Kaise Thik Kare)
· करें गर्म पानी का इस्तेमाल
जब भी आपकी नेल पॉलिश सूखनी शुरू हो तो एक बड़े बर्तन में पानी को गुनगुना यानि हल्का गर्म कर नेल पॉलिश की बोतल को उसमें डाल कर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसे पानी से निकाल कर अच्छे से शेक करें। ध्यान रहे कि पानी तेज गर्म ना हो।
· नेल थिनर का इस्तेमाल
किसी भी प्रकार की सूखी हुई नेल पॉलिश में 2-3 बूंद नेल थिनर डालकर उसे अपनी हथेलियों के बीच रखकर 2 मिनट तक रब करें और फिर अपने नाखूनों पर लगाएँ। ध्यान रहे कि आपको नेल पॉलिश रिमूवर का नहीं बल्कि नेल थिनर का इस्तेमाल करना है। नेल पॉलिश रिमूवर, नेल पॉलिश में थक्के जमा देता है और वह किसी काम की नहीं रहती।
· धूप में रख दें नेल पॉलिश
कई बार नेल पॉलिश में रखे-रखे थक्के जम जाते हैं, इसे नेल पॉलिश के सूखने की शुरुआत कह सकते हैं। तो जब आपको लगे कि आपकी नेल पॉलिश में थक्के जमने लगे हैं तो इसे करीब 15 मिनट के लिए धूप में रख दें। इससे नेल पॉलिश में मौजूद लिक्विड पिघल जाएगा और यह पहले की तरह अपनी लिक्विड फॉर्म में आ जाएगी। धूप में रखने के बाद एप्लाई करने से पहले, इसे अच्छे से शेक करना ना भूलें।
नेल पॉलिश को सूखने से बचाने के टिप्स(How To Reuse Dry Nail Polish In Hindi)
सोचिए कितना अच्छा हो यदि आपकी नेल पॉलिश कभी सूखे ही ना। तो इसके लिए आप ये टिप्स अपना सकते हैं –
- नेल पॉलिश लगाते समय हमेशा फैन ऑफ रखें, क्योंकि उस वक्त नेल पॉलिश का ढक्कन खुला होता है, जिससे वह जल्दी सूखने लगती है। इसी के साथ नेल पॉलिश लगाते वक्त इसका ढक्कन ज्यादा देर तक खुला ना रखें।
- कई बार महिलाएं नेल पॉलिश को सूखने से बचाने के लिए इसे फ्रिज में रख देती हैं, लेकिन ऐसा करना बिलकुल गलत है। दरअसल, फ्रिज में रखने से नेल पॉलिश में थक्के जमने लगते हैं और यह खराब हो जाती है।
- नेल पॉलिश लगाने के बाद एक बार चैक कर लें कि इसका ढक्कन ठीक से बंद हो। कई बार ढक्कन ठीक तरह से बंद ना होने के कारण भी यह सूखने लगती है।
- नेल पॉलिश को सूखने से बचाने के लिए नए ट्रांसपेरेंट नेल पेंट का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। थिनर की जगह आप नए ट्रांसपेरेंट नेल पेंट को अपनी सुखी नेल पॉलिश में मिक्स कर सकती हैं। इससे ना सिर्फ यह सूखने से बचेगी बल्कि आपको एक नया और फ्रैश कलर भी मिल जाएगा।
- अक्सर नेल पॉलिश का इस्तेमाल करते समय उसके आसपास नेल पेंट लग जाता है, सैट ही ब्रश भी गंदा हो जाता है। ऐसे में आप नेल पेंट रिमूवर को कॉटन में लेकर ब्रश को साफ कर सकती हैं।
उम्मीद है आपको हमारे सूखी-पुरानी नेल पॉलिश को ठीक करने के टिप्स(Sukhi Nail Polish Ko Kaise Thik Kare) और नेल पॉलिश को सूखने से बचाने के टिप्स जरूर पसंद आए होंगे। अपने विचार हमारे साथ कमेन्ट बॉक्स में जरूर शेयर करें।