Qismat 2 Movie Review In Hindi: कोरोना ने फ़िल्मी दुनिया को लम्बा ब्रेक दे दिया है, लेकिन जैसे-जैसे महामारी का प्रभाव कम हो रहा है। थ्रेटर खुलना शुरू हो गए है और फिल्मे भी रिलीज़ होना शुरू हो गयी है। कई पंजाबी फिल्मों ने धमाकेदार एंट्री की है। Qismat -1 की सफलता के बाद ऐमी विर्क और सारगुन मेहता की उम्मीदें इमोशन और ड्रामा पर आधारित फिल्म Qismat -2 को लेकर और भी बढ़ गयी है।
आपको बता दें इस फिल्म के डायरेक्टर जगदीप सिद्धू है और इसमें लिरिक जानी की है।
अब वापस हम इस फिल्म के रिव्यु पर आते है, इस फिल्म में शिव और बानी की प्रेम कहानी को आगे बढ़ाया जाता है, हालाँकि इसकी शुरुआत में आपको ऐसा लगेगा की, यह Qismat 1 का दूसरा पार्ट न होकर कोई नई स्टोरी बनायीं गयी है। लेकिन जब आप थोड़ा आगे देखंगे तो कुछ एंगल्स से आपको पहली स्टोरी से जोड़ा गया है और आपको पहले की थोड़ी- थोड़ी याद आने लगेगी।
View this post on Instagram
फिल्म में शिव और बानी को कॉलेज में स्टूडेंट के रूप में दर्शाया गया है। इसमें बानी एक बैडमिंटन खिलाडी होती है और वह इस खेल में शिखर पर जाना चाहती है। शिव के पिता चाहते है की उसे नौकरी मिल जाये और वह अपने पिता के साथ घर चर्च में सहायता करे। लेकिन बानी कई बार शिव को समझाती है कि वह अपनी पढ़ाई जारी रखें।
इन्ही सबके बीच दोनों की अच्छी दोस्ती होती है और धीरे-धीरे प्यार हो जाता है। लेकिन फिर कहानी में एक नया मोड़ आता है और बानी के पिता उसकी शादी काबिल (जानी) से कराते है, और बानी भी अपने परिवार के साथ रहती है और काबिल से शादी कर लेती है। शिव का हाल बानी के प्यार में बेहाल हो जाता है। कुछ वर्षों के अंतराल के बाद दोनों फिर मिलते है।
- ईशा देओल ने शादी के बाद एक्टिंग से क्यों बनाई दूरी? वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
- करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा, एक एड से कमाते हैं इतना पैसा
Qismat 2 Movie Review In Hindi:फ़िलहाल इस फिल्म में आपको हल्के-फुल्के हास्य दृस्य देखने को मिलेंगे। इस फिल्म में अधिकांश भाग भावनात्मक बनाया गया है। हालाँकि Qismat -1 की तुलना में Qismat -2 आपको उतना भावुक नहीं करेगी, इस फिल्म की कहानी में आपको थोड़ा उबाऊपन नजर आएगा।
लेकिन इस फिल्म में आपको जानी के गीत और बी प्राक की लिरिक आपके पैसे वसूल करा देंगे।