Cavers find snakes but no genies in Yemen’s ‘Well of Hell In Hindi’: पृथ्वी पर ऐसी कई रहस्यमयी जगह हैं, जिनके बारे में लोगों ने केवल सुना है पर वहाँ जाने की हिम्मत आज तक कोई नहीं कर पाया। ऐसा इसलिए कि इन जगहों के बारे में कई तरह की डरा देने वाली अफवाहें उड़ती रहती हैं, जिससे लोग वहाँ जाने से घबराते हैं। आज हम आपको एक एसी ही रहस्यमयी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां अभी तक कोई नहीं गया था। यह रहस्यमयी जगह है यमन के बरहूत में स्थित एक कुआं, जिसे नर्क का कुआं या द्वार भी कहा जाता है।
यह कुआं, दुनियाभर के वैज्ञानिकों के लिए आज भी एक पहेली बना हुआ है। कहते हैं कि सदियों पहले उस कुएं के अंदर शैतानों को कैद किया जाता था और आज भी वहाँ जिन व भूतों का बसेरा है। वहां के लोग इस कुएं से इतना डरते हैं कि इसके करीब जाना तो दूर, इसके बारे में बात भी नहीं करते। लेकिन कुछ खोजकर्ताओं ने हिम्मत कर इस कुएं में उतरने का बीड़ा उठाया और उसके बाद उन्होने वहाँ क्या देखा ये हम आपको आगे बताएँगे।
क्या कहते हैं खोजकर्ता?
हाल ही में ओमान के 8 लोगों की एक टीम इस नर्क के कुएं में उतरी और इस कुएं से संबन्धित रहस्यों को जानने कि कोशिश की। जब वैज्ञानिकों की टीम कुएं के अंदर गई तो उन्हें वहाँ कुछ साँपों व गुफाओं वाले मोती के अलावा और कुछ नहीं मिला। उन्हें वहाँ किसी भी प्रकार के भूत या जिन होने का कोई सुराख नहीं मिला। हालांकि वहाँ कुछ दुर्गंध जरूर महसूस हुई लेकिन उनके मुताबिक वह केवल मरे हुए जानवरों की दुर्गंध थी।
Cavers find snakes but no genies in Yemen’s ‘Well of Hell’ In Hindi: ओमान में जर्मन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के भूविज्ञान के प्रोफेसर मोहम्मद अल-किंडी ने एएफपी को बताया, “कुएं के अंदर केवल सांप थे, लेकिन वे भी तब तक आपको परेशान नहीं करेंगे, जब तक आप खुद से उनको ना छेड़ें। लेकिन जैसा कि हमने अफवाहों में सुना था वैसा भूत-प्रेत जैसा यहाँ कुछ नहीं मिला”।
- मां-बाप को खोने के दर्द के साथ की पढ़ाई, यह बेटी बन गई भोपाल की टॉपर
- सांप के काटने पर मरा नहीं ये शख्स, उल्टा सांप को ही काटकर मार डाला
मालूम हो कि ‘वैल ऑफ हेल’ यानि ‘नर्क का कुआं’, यमन के पूर्वी प्रांत अल-महरा के रेगिस्तानी तल में 30 मीटर यानि करीब 100 फुट चौड़ा बड़े छेद जैसा बना है, जो कि सतह से लगभग 112 मीटर यानि 367 फीट नीचे की ओर जाता है। यहाँ गहरा अंधेरा है और एक अजीब सी दुर्गंध भी आती है।