Electric Scooter Emits Smoke Catches Fire Shocking Viral Video: सड़क पर आए दिन बहुत सी घटनाएँ होती रहती हैं। कुछ घटनाओं में सवारी में पेट्रोल, डीजल या गैस होने के कारण आग भी लग जाती है। लेकिन, सड़क किनारे खड़ी हुई स्कूटी में अचानक ही आग लग जाना काफी चौंकाने वाला है, वो भी तब जब स्कूटी बिजली से चलने वाली हो। इसी कारण से सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटी में आग लगने का वीडियो इतनी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो को देख हर कोई हैरान रह गया।
देखें वीडियो(Electric Scooter Emits Smoke Catches Fire Shocking Viral Video)
इस वीडियो को ट्विटर पर @in_patrao नाम के एक यूजर ने शेयर किया है। 1 मिनट 51 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सड़क किनारे खड़ी एक इलेक्ट्रिक स्कूटी से अचानक ही धुआं निकलने लगा और फिर देखते ही देखते स्कूटी में आग लग गई, जिससे वहाँ खड़े लोगों में अफरातफरी मच गई। इस हैरान कर देने वाले वीडियो को अब तक 16 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
- कचरा बीनने वाली इस महिला में छिपा है ये गजब का टैलेंट, देख कर हर कोई हैरान
- मां-बाप को खोने के दर्द के साथ की पढ़ाई, यह बेटी बन गई भोपाल की टॉपर
गौरतलब है कि अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि यह हादसा कब और कहाँ हुआ। इस हादसे के बाद ई-स्कूटर और बाइक खरीदने की सोच रहे लोग दो बार विचार अवश्य करेंगे। देश-विदेश के कई अग्निशामकों के मुताबिक इस तरह का हादसा होने की वजह आफ्टर-मार्केट बैटरी का खराब होना हो सकता है। जो बैटरियाँ मूल रूप से स्कूटर के साथ आती हैं उनकी तुलना में नई बैटरियों में आग लगने की ज्यादा संभावना होती है। इसलिए हमेशा कंपनी से ही बैटरी बदलवाएं और किसी अच्छे ब्रांड की बैटरी ही लगवाएँ।