The Little Child Added Shukla Surname In Front Of Shehnaaz Gill Name: बिग बॉस-13 फेम शहनाज़ गिल को आज कौन नहीं जानता। बिग बॉस के घर में अपनी शरारत और मासूमियत से उन्होने लोगों पर कुछ ऐसा जादू चलाया कि आज पूरे विश्व में उनके करोड़ों फैंस हैं, जो उनसे बेहद प्यार करते हैं। शहनाज़ की खूबसूरत मुस्कान और खिलखिलाने की आवाज़ जैसे फैंस को दीवाना कर देती है।
बिग बॉस के घर से निकलने के बाद से ही शहनाज़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं और अक्सर अपने फ़ोटो और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती थीं। लेकिन, पिछले महीने उनके बिग बॉस हाउस मेट और करीबी दोस्त एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के आकस्मिक देहांत के बाद से ही शहनाज गिल सोशल मीडिया से पूरी तरह गायब हैं। ऐसे में फैंस उन्हें काफी मिस कर रहे हैं और उनके पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर एक-दूसरे को चीयर अप करने की कोशिश कर रहे हैं।
हाल ही में शहनाज़ की आने वाली फिल्म ‘हौंसला रख’(Hosla Rakh) के चाइल्ड को-एक्टर शिंदा ग्रेवाल ने सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो शेयर किया, जो इस समय सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।
देखें शिंदा ग्रेवाल की पोस्ट (The Little Child Added Shukla Surname In Front Of Shehnaaz Gill Name)
मशहूर पंजाबी सिंगर व एक्टर गिप्पी ग्रेवाल के बेटे शिंदा ग्रेवाल ने शहनाज़ गिल के साथ फिल्म के सेट पर मस्ती करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में ये दोनों एक कॉफी शॉप पर बैठ कर कोई गेम खेलते नज़र आ रहे हैं। शिंदा शहनाज़ से कुछ सवाल कर रहे हैं और शहनाज़ मस्ती में उनका जवाब दे रही हैं। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब शिंदा आखिर में शहनाज़ के नाम के आगे ‘शुक्ला’ सरनेम जोड़ देते हैं। यह देख कर शहनाज़ हंसने लगती हैं और कहती हैं ‘ओ माई गॉड, शिंदे ये क्या किया?’ फैंस को हँसती खेलती शहनाज़ का यह रूप बहुत पसंद आ रहा है और वे इसपर भरपूर प्यार लुटा रहे हैं।
- प्रोड्यूसर ने बताया ‘हौसला रख’ की शूटिंग पर कब लौटेंगी शहनाज गिल
- नहीं रहे बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला, शोक में डूबी फिल्म इंडस्ट्री और फैंस
बात करें करियर कि तो 15 अक्टूबर यानि दशहरे पर शहनाज़ की पंजाबी कॉमेडी फिल्म ‘हौसला रख’ रिलीज होने वाली है। इसमें उनके साथ मशहूर एक्टर व सिंगर दिलजीत दोसांझ, सोनम बाजवा नज़र आएंगे। फिल्म का प्रमोशन जोरों-शोरों से चल रहा है, लेकिन शहनाज़ अभी भी सिद्धार्थ की मौत से सदमे में हैं और किसी भी प्रमोशन का हिस्सा नहीं बनी हैं। लेकिन खबरों की माने तो 7 अक्तूबर को वे फिल्म के एक प्रमोशनल सॉन्ग को शूट करने के लिए यूएस जाने वाली हैं। हम उम्मीद करते हैं कि शहनाज जल्द से जल्द इस सदमे से बाहर आएँ और अपने काम पर लौट सकें।