Pakistani Terrorist Arrested From Delhi’s Laxmi Nagar: दिवाली के त्योहार से पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकियों के एक बड़े मंसूबे नाकामयाब कर दिया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली के लक्ष्मीनगर से एक पाक आतंकी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक एके-47, हैंड ग्रेनेड, एक एक्स्ट्रा मैगजीन व 60 राउंड गोली व 2 अत्याधुनिक पिस्टल व जाली पासपोर्ट भी बरामद किया गया है।
आतंकी मोहम्मद अशरफ अली की पहचान पाकिस्तानी नागरिक के रूप में हुई है। वह पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त का रहने वाला है। आतंकी अशरफ अली फर्जी दस्तावेजों के सहारे दिल्ली में अहमद नूरी के नाम से रह रहा था।
ISI से कनेक्शन(Pakistani Terrorist Arrested From Delhi’s Laxmi Nagar)
बताया जा रहा है की आतंकी अशरफ अली को पाकिस्तान की ख़ुफ़िया ऐजेन्सी ISI ने भारत में बड़े आतंकी हमले करने की स्पेशल ट्रेनिंग दी थी। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उसे नेपाल के रस्ते भारत में दाखिल कराया गया।
अशरफ अली ने दिल्ली के लक्ष्मीनगर को ही क्यों चुना?
ख़ुफ़िया एजेसियों के अनुसार दिल्ली के लक्ष्मीनगर की लोकेशन देखि जाये तो यहाँ से दिल्ली का VIP इलाका यमुना महज कुछ ही मिनट की दूरी पर है और यहाँ से कुछ ही मिनट की दूरी पर प्रधानमंत्री समेत कई VVIP लोग रहते है।
- फरार होने की खबरों के बीच आशीष मिश्रा पुलिस लाइंस पहुंचे, लखनऊ हिंसा के हैं मुख्य आरोपी
- तीर्थयात्रियों के लिए वरदान साबित होगा देश का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी ब्रिज
जब 2005 में दहल उठी थी दिल्ली
दिवाली के अवसर पर आतंकियों द्वारा राजधानी में आतंकी हमले की कोशिशें काफी पहले से होती रही हैं, वर्ष 2005 में दिवाली के महज दो दिन पहले 29 अक्टूबर को आतंकियों ने दिल्ली के 3 अलग-अलग जगहों पर सीरियल ब्लास्ट किये। 2 धमाके सरोजिनी नगर और पहाड़गंज जैसे मुख्य बाजारों में हुए, जबकि तीसरा धमाका गोविंदपुरी में एक डीटीसी बस में हुआ था। आतंकियों के इस कायराना हमले में करीब 63 लोग मारे गए और 210 लोग घायल हुए थे।