सोशल मीडिया के इस दौर में विदेशी एप्स के विकल्प के रूप में कई एप अब तक सामने आ चुके है। ऐसे में कू एप ट्विटर के विकल्प के रूप में तेजी से सामने आया है।
बड़े बड़े सेलिब्रिटीज भी पहुंचे कू पर
कई बड़े बड़े सेलिब्रिटीज अब कू एप का इस्तेमाल कर रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के इस एप पर एक मिलियन फॉलोवर्स पूरे हो गए हैं।
कू एप का इस्तेमाल करने वालों में पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, अभिनेता रविचंद्र वी, भारतीय क्रिकेटर अभिनव मुकुंद, एथलीट अनियन मिधुन, स्प्रीचुअल लीडर राघेश्वर भारती और स्पोर्ट्स प्रजेंटर अनंत त्यागी का नाम भी शामिल है।
यूजर्स हुए दुगने
जबसे ट्विटर की नीतियों की वजह से विवाद होने शुरू हुए हैं तबसे कू शीर्ष हिंदी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के रूप में उभरा है। पिछले चार महीनों में कू यूजर की संख्या दोगुनी हो गई है। सही हैशटैग का इस्तेमाल कर आप यहां अपनी अच्छी पहुंच बना सकते हैं। ट्विटर का यह देसी वर्जन आठ से अधिक भाषा विकल्प के साथ मौजूद है।
ट्विटर ने कंगना को किया था बैन
कंगना अपने खुले विचारों और बेबाक बयानबाजी के लिए जानी जाती हैं। ट्विटर पर उनके लगातार विवादास्पद बयान आने के बाद ट्विटर ने उनका अकाउंट ब्लॉक कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने अपनी बात लोगों के साथ साझा करने के लिए दूसरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के साथ कू एप का भी इस्तेमाल करना शुरू किया था।
धाकड़ की रिलीज डेट की शेयर
थलाइवी में दमदार रोल करने के बाद अब कंगना अपनी आने वाली फिल्म धाकड़ के साथ दर्शकों के सामने आने के लिए तैयार हैं। उन्होंने फ़िल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए साथ में लिखा, “वो खतरनाक है, उग्र है और निडर है। अपने बेबाक अंदाज के साथ एजेंट अग्नि बड़े पर्दे पर आग लगाने बहुत जल्दी आ रही है। आप सब के लिए मैं एक्शन, स्पाई थ्रिलर फिल्म धाकड़ लेकर आ रही हूँ, 8 अप्रैल 2022 को।”