New To You – YouTube New Feature: यूट्यूब ने अब एक कदम और आगे बढाते हुए अपने प्लेटफॉर्म पर ‘न्यू टू यू’ टैब को जारी किया है। पिछले काफी समय से कंपनी इसकी टेस्टिंग भी कर रही थी। यूट्यूब यूजर्स को अब इस नए फीचर की वजह से कई सारे फायदे मिलने वाले हैं। अब इससे उनके वीडियो देखने का मजा भी दोगुना हो जाएगा। इस नए टैब को यूट्यूब के होमपेज पर ही उपलब्ध कराया गया है। जिसे मोबाइल, डेस्कटॉप और TV डिवाइसेज पर देखा जा सकता है।
व्यक्तिगत तौर पर करेगा आपके लिए काम
आमतौर पर यू ट्यूब आपके लिए संबंधित वीडियो खुद ही आपके सामने पेश करता रहता है। लेकिन इस नए फीचर में ऐसा नहीं होगा। इसमें यूजर्स नए यूट्यूब के नए वीडियो मेकर्स और उनके वीडियोज की अपने रूचि के अनुसार खोज कर सकेंगे। ये यूट्यूब के सुझाये गए वीडियोज से पूरी तरह अलग होगा. ‘न्यू टू यू’ फीचर आपके लिए व्यक्तिगत तौर पर काम करेगा। इसमें कोशिश यह होगी कि आपके सामने कुछ ऐसा जाए, जिसमें आपकी रूचि हो मगर ये वीडियो उनसे बिल्कुल अलग हो जिन्हें आप आमतौर पर देखना पसंद करते हैं।
यूट्यूब अकाउंट से लॉग इन करना है जरूरी
यू ट्यूब के इस नए न्यू टू यू फीचर को देखने के लिए आपको अपने अकाउंट से साइन इन करना जरूरी है। अगर आप मोबाइल में इसे देख रहे हैं तो आपको ये टैब यूट्यूब होमपेज को रिफ्रेश करने के बाद दिखाई देगा। वीडियोज स्क्रोल करने के वक्त भी ये आपको नजर आ सकता है। चूंकि ये फीचर व्यक्तिगत है इसलिए जरूरी नहीं है कि ये हमेशा आपको उपलब्ध हो।
यह भी पढ़े- दीवाली से पहले नॉइज ने लॉन्च किया अपना नया ईयरफोन, 25 घण्टे का बैटरी बैकअप
नए वीडियो मेकर्स को होगा फायदा
यूट्यूब के इस नए फीचर से दर्शकों को कितना फायदा होगा वो तो पता नहीं लेकिन वीडियो पोस्ट करने वालों को नए दर्शकों तक पहुंचने में जरूर मदद मिलेगी। हालांकि दर्शकों को भी इससे कुछ नया और अलग खोजने में काफी मदद मिलेगी। माना जा रहा है कि यूट्यूब ने अपना ये नया फीचर TikTok के पॉपुलर ‘For You’ पेज से प्रेरित होकर बनाया है।