ज़्यादातर महिलाएं तीज-त्यौहार व शादी-ब्याह जैसे खास मौकों पर ट्रेडीशनल ड्रेस जैसे – लहंगा, साड़ी, सूट, आदि ही पहनना पसंद करती हैं। इन दिनों महिलाओं के लिए शरारा सूट(Sharara Suit) काफी ट्रेंड में हैं। कोई भी पार्टी या फंक्शंस में ये शरारा सूट ना सिर्फ आपको खूबसूरत व स्टाइलिश लुक देते हैं बल्कि ये बेहद कंफर्टेबल भी होते हैं और इन्हें पहनने में किसी प्रकार का झंझट नहीं होता।
हालांकि, शरारा सूट में गॉर्जियस दिखने के लिए आपको इसके साथ एंटिक व ट्रेडीशनल ज्यूलरी भी कैरी करना जरूरी है, खासतौर पर इयररिंग्स। किसी भी ड्रेस के साथ परफेक्ट इयररिंग्स आपके लुक में चार चाँद लगा सकते हैं। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि शरारा सूट के साथ कौनसे इयररिंग्स आपको परफेक्ट लुक दे सकते हैं।
शरारा सूट के साथ मैचिंग इयररिंग्स(Earrings For Sharara Suit In Hindi)
- झुमके
यदि आप अपना शरारा सूट किसी फंक्शन में पहनने जा रही हैं, तो इसके साथ आप झुमके पहन सकती हैं। शरारा सूट पर झुमके ना केवल स्टाइलिश बल्कि ट्रेडीशनल लुक भी देंगे। बाज़ार में अलग-अलग स्टाइल व साइज़ के झुमके आते हैं, जैसे शॉर्ट झुमके, लॉन्ग झुमके, सहारी वाले झुमके, आदि। आप अपने पसंद के कोई भी झुमके पहन सकती हैं।
- लॉन्ग इयररिंग्स
इन दिनों बाज़ार में एक से बढ़कर एक लॉन्ग इयररिंग्स उपलब्ध हैं, जिन्हें आप अपने शरारा सूट के साथ मैच कर सकती हैं। यदि आप हैवी शरारा सूट पहन रही हैं तो इसके साथ लॉन्ग इयररिंग्स ही अच्छे लगेंगे। आपको ये इयररिंग्स खरीदते वक्त केवल इस बात का ध्यान रखना है कि ये इयररिंग्स, ट्रेडीशनल लुक वाले हों ना कि मॉडर्न लुक वाले।
- अनकट डायमंड इयररिंग्स
यदि आप एक्सपेंसिव ज्यूलरी पहनने की शौकीन हैं तो अपने शरारा सूट के साथ अनकट डायमंड इयररिंग्स पहन सकती हैं। ये आपके सिंपल से सिंपल शरारा सूट को भी एलिगेंट व रॉयल लुक देंगे और लोग आपसे अपनी नज़रें नहीं हटा पाएंगे। आप किसी भी अच्छी व भरोसेमंद ज्यूलरी शॉप से अपनी पसंद के अनकट डायमंड इयररिंग्स खरीद सकती हैं।
- राउंड शेप इयररिंग
राउंड शेप इयररिंग लगभग हर ड्रेस के साथ सुंदर लगते हैं। हालांकि, इस कैटेग्री में आपको गोल, चकोर, आदि कई शेप के इयररिंग्स मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपने चेहरे के हिसाब से सिलेक्ट कर सकती हैं। जैसे यदि आपका फेस थोड़ा पतला है, तो मीडियम साइज के इयररिंग्स लें और यदि आपका चेहरा थोड़ा हैवी व गोल है, तो बड़े इयररिंग्स लें।
इन सब इयररिंग्स के अलावा आप टॉप्स या स्टड्स भी ट्राई कर सकती हैं। ये भी आपको काफी डिफरेंट लुक दे सकते हैं। उम्मीद है आपको हमारे इस आर्टिकल से शरारा सूट के साथ मैचिंग इयररिंग्स सिलेक्ट करने में मदद मिलेगी। हमने विचार हमारे साथ साझा करना ना भूलें।
यह भी पड़े
- आपके लुक में चार चांद लगा देंगे ये 8 लिपिस्टिक, आजमा कर तो देखें
- इन 7 ब्रांडेड हैंडबैग्स से दें अपने सिंपल आउटफिट को स्टाइलिश लुक
नोट – इस आर्टिकल में दी गई सभी जानकारी इंटरनेट पर की गई रिसर्च पर आधारित है। इसमें किसी विशेषज्ञ की कोई राय नहीं ली गई है।