White Mobile Charger Cable Kaise kare saaf: आज के ज़माने में छोटे से लेकर बड़े तक लगभग हर व्यक्ति मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता है। ऐसे में मोबाइल के ज़रा सा गंदा होने पर ही उसे तुरंत साफ़ कर दिया जाता है। साथ ही ईयरफोन को भी लोग गंदा दिखने पर साफ़ कर लेते हैं। लेकिन मोबाइल चार्जर की साफ़-सफाई पर कम ही लोग ध्यान देते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि चार्जर को कौन देखेगा।
लेकिन ध्यान रखिए मोबाइल चार्जर को साफ रखना भी उतना ही जरूरी है, जितना मोबाइल से जुड़ी अन्य चीजों को साफ रखना, खासतौर पर जब आपका मोबाइल चार्जर सफ़ेद रंग का हो। इन सब चीजों को साफ रखना आपकी पर्सनल हाइजीन को भी दर्शाता है। अगर आपका सफेद चार्जर काफी गंदा दिखने लगा है और आप उसे फिर से पहले जैसा चमकाना चाहते हैं, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं, सफेद मोबाइल चार्जर को साफ करने के घरेलू नुस्खे(White Mobile Charger Cable Kaise kare saaf)।
सफेद मोबाइल चार्जर को साफ करने के घरेलू नुस्खे(White Mobile Charger Cable Kaise kare saaf)
- अडैप्टर की सफाई कैसे करें
अडैप्टर की सफाई करने के लिए आप एक कप पानी में 4-5 चम्मच सिरका या नींबू का रस मिला लें और इस घोल में कोई साफ कपड़ा भिगोकर उससे अडैप्टर को अच्छी तरह से रगड़कर साफ करें। ध्यान रखें कि कपड़े को अच्छी तरह से निचोड़ना बेहद जरूरी है, ताकि पानी अडैप्टर के जैक साइड में ना जाए।
- वायर को साफ कैसे करें
चार्जर के वायर की सफाई करने के लिए भी आप अडैप्टर वाला तरीका अपना सकते हैं और इसके अलावा आप इसे शेविंग फ़ोम से भी साफ कर सकते हैं। इसके लिए वायर पर शेविंग क्रीम लगाकर इसे 5 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर इसे साफ कपड़े से पोंछ दें। इससे आपके चार्जर का वायर पहले की तरह चमक उठेगा। ध्यान रहे कि वायर को केवल कपड़े से ही पोंछे इसे मिश्रण के अंदर ना डालें। इसके अलावा इस बात का भी ख्याल रखें कि वायर के प्लग/पिन साइड में पानी ना जाने पाए।
- करें बेकिंग सोड़े का इस्तेमाल
बेकिंग सोड़ा के इस्तेमाल से सफेद मोबाइल चार्जर झट से चमक जाता है। इसके लिए एक बाउल मेन पानी लेकर उसमें एक चम्मच बेकिंग सोड़ा मिलाकर घोल बना लें और फिर इसमें साफ कपड़ा भिगोकर चार्जर को साफ कर लें।
- केवल सफाई ही काफी नहीं
केवल चार्जर की सफाई कर लेना ही काफी नहीं, बल्कि सफाई के बाद और भी कुछ चीजों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। जैसे कि चार्जर को साफ करने के बाद इसे 15-20 मिनट के लिए धूप में सूखने को रख दें। यदि धूप दिखाना मुश्किल हो तो पंखे के नीचे रख दें ताकि इसका सारा पानी अच्छे से सूख जाए और इसमें थोड़ी सी भी नमी ना बचे। ध्यान रखें कि सफाई के तुरंत बाद चार्जर को प्लग-इन ना करें इससे आपको करंट भी लग सकता है और आपका चार्जर भी खराब हो सकता है।
- नहीं छुटा पा रहे हैं एसी पर लगे पीले दाग, तो चिंता ना करें और आजमाएं ये घरेलू नुस्खे
- गैस बर्नर पर जम गई है चिकनाई व गंदगी, तो काम में आएंगे ये जादुई घरेलू नुस्खे
हम आशा करते हैं कि सफेद चार्जर को साफ करने के टिप्स(White Mobile Charger Cable Kaise kare saaf) आपको जरूर पसंद आएंगे। आप इन तरीकों से बाकी रंगो के चार्जर भी साफ कर सकते हैं। आपको ये टिप्स कैसे लगे और अपने सुझाव हमारे साथ जरूर साझा करें।