Ajay Devgn 30 Years In Bollywood: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने बॉलीवुड में 30 साल पूरे कर लिए हैं। अपनी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय के जरिये उन्होंने दर्शकों के बीच अपनी एक खास जगह बना ली है। अजय ने 1991 में आयी फिल्म फूल और कांटे से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। तब से लेकर अब तक की अपनी जर्नी को लेकर उन्होंने खुलकर बात की है। आज वो जहां हैं वहां तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी उतार चढ़ाव से होकर गुजरना पड़ा है।
मुश्किल रहा तीन दशक का सफर
अजय देवगन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी 3 दशक की लंबी यात्रा को लेकर कहा कि यह बहुत ही मुश्किल था। आप किसी भी फील्ड में काम करें लेकिन इतने लंबे समय तक खुद को बनाये रखने के लिए खुद को लगातार और बेहतर बनाते रहने की जरूरत होती है। अपनी गलतियों से लगातार सीखते रहने की जरूरत हमेशा होती है।
पूरा हुआ पिता का सपना
अजय के पिता वीरू देवगन उन्हें हमेशा से एक एक्टर के रूप में देखना चाहते थे। इन तीस सालों में अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए वो हमेशा फोकस्ड रहे। जब फूल और कांटे एक बड़ी हिट बन गई, तो उन्हें स्टारडम के लिए प्रेरित किया गया। इस सफलता का क्रेडिट वो अपने माता-पिता को देते हैं। अजय ने कहा कि ये सफलता उन्हें माता-पिता के आशीर्वाद के साथ अपने फैंस की शुभकामनाओं की वजह से मिली है।
- फिल्म वेल्ले में कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आएंगे करण देओल, धर्मेंद्र ने दी शुभकामनाएं
- 46 की उम्र में जुड़वा बच्चों की मां बनी प्रीति जिंटा, फैन्स के साथ शेयर किये बच्चों के नाम
पिता ने बनाया एक्शन हीरो
अजय ने शुरुआती दिनों के बारे में बताया कि निर्देशक कुकू कोहली उन्हें लेकर एक लव स्टोरी बनाना चाहते थे।लेकिन उनके पिता उन्हें बतौर एक्शन हीरो लॉन्च करने चाहते थे। उन्होंने कहा, “मैं कच्चा था और मेरे पिता जैसे सीन्स मुझसे कराना चाहते थे उनसे मेरी हालत खराब हो गयी थी। लेकिन उन्हें विश्वास था कि मैं ये सब कर लूंगा।”
अजय इन दिनों कई फिल्मों में काम कर रहे हैं। वे फिलहाल मईडे, मैदान, थैंक गॉड और दृश्यम 2 की शूटिंग कर रहे हैं।