Kangana visits Mathura-Vrindavan: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत शनिवार को मथुरा-वृंदावन ठा. बांके बिहारी और श्री कृष्ण जन्मभूमि के दर्शन के लिए पहुंची थीं। श्री कृष्ण जन्मभूमि पहुंच कर कंगना भक्ति से सराबोर नजर आईं। अपनी मथुरा यात्रा की तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, ” मुझे नहीं पता मैंने कौन से अच्छे कर्म किये थे जो मुझे आज आपके द्वार पर आने का मौका मिला श्री कृष्णा.”
बच्चों के साथ बन गयी बच्ची
Kangana Ranaut visits Mathura-Vrindavan: कंगना ने इंस्टाग्राम पर अपनी मथुरा वृंदावन की कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो बेहद खुश नजर आ रही हैं। एक तस्वीर में वो एक बच्चे से अपने चेहरे पर चंदन लगवाती दिख रही हैं और दूसरी तस्वीर में अभिनेत्री मंदिर परिसर में ठा. बांके बिहारी जी के दर्शन करती हुई नजर आ रही हैं। जबकि चौथी तस्वीर में वो अपने हाथों में प्रसाद लिए हुए गाड़ी में बैठी हुई दिख रही हैं।
भारी सुरक्षा को लेकर कही ये बात
मथुरा से तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, “मथुरा में दिव्य कृष्ण जन्म भूमि के दर्शन किए… ये एक बहुत ही सवेंदनशील स्थान है जहा भारी सुरक्षा है और किसी को भी तस्वीर लेने की अनुमति नही है। लेकिन वो जेल जहां माता देवकी, श्री कृष्ण और श्री वासुदेव जी को रखा गया था, वो आंशिक रूप से आगंतुकों के लिए उपलब्ध है।
उन्होंने आगे लिखा कि मुझे बताया गया कि छह और भूमिगत जेल कक्ष हैं। जिनका उल्लेख हमारे शास्त्रों में किया गया है। साथ ही उन्होंने जन्मभूमि पर मौजूद सुरक्षा बल को लेकर कहा कि ये भारत की कोई सीमा नहीं है। ये कृष्ण जन्मभूमि है यहां विशाल सशस्त्र बलों को देखकर दुख होता है। वहीं उन्होने यमुना नदी को पार करते हुए कल्पना की है कि कैसे वासुदेव ने कृष्ण को अपने सिर पर लेकर बारिश में यमुना जी को पार किया था। ये जगह बेहद खूबसूरत है।
- चंडीगढ जाते समय किसानों ने रोका कंगना का रास्ता, बेतुके बयानों के लिए माफी मांगने को कहा
- फ़िल्म रिव्यू: बॉब बने अभिषेक पर दर्शक क्यों नहीं दिखा पाए विश्वास