कांस्टेबल शैलेंद्र प्रताप सिंह(Ct Shailendra Pratap Singh) पिछले साल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 110वीं बटालियन में तैनात थे और उसी समय पुलवामा(Pulwama) में हुए एक आतंकवादी हमले में शहीद हो गए थे। सोमवार को उनकी बहन ज्योति की शादी हुई तो भाई का फर्ज़ अदा करने सीआरपीएफ(CRPF) जवानों का एक समूह शादी समारोह में शामिल हुआ। इस समारोह में शामिल होने की तस्वीरें खुद सीआरपीएफ(CRPF) द्वारा ट्विटर पर शेयर की गईं।
देखें सीआरपीएफ का ट्वीट(CRPF Personnel Attend Wedding of Slain Soldier’s Sister as Elder Brothers)
सीआरपीएफ(CRPF) ने अपनी इस ट्वीट में तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा, “बड़े भाइयों के रूप में, सीआरपीएफ के जवान कांस्टेबल शैलेंद्र प्रताप सिंह की बहन के विवाह समारोह में शामिल हुए। 110 बटालियन सीआरपीएफ के कांस्टेबल शैलेंद्र प्रताप सिंह ने पुलवामा में आतंकवादी हमले का बहादुरी से जवाब देते हुए 05/10/20 को सर्वोच्च बलिदान दिया था”। इसी के साथ #GonebutNotForgotten भी लिखा गया था।
पोस्ट की गई तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है कि सीआरपीएफ के जवानों ने ना केवल भाई का फर्ज़ निभाते हुए दुल्हन को मंडप तक पहुंचाया बल्कि आशीर्वाद व उपहार भी दिए। इस खास मौके पर शहीद शैलेंद्र प्रताप सिंह के पिता ने कहा, “मेरा बेटा अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन सीआरपीएफ जवानों के रूप में मेरे कई बेटे हैं जो सुख-दुख में हमेशा हमारे परिवार के साथ खड़े रहते हैं”।
- सुरक्षा खतरों को देखते हुए चारधाम सड़क चौड़ीकरण परियोजना हुई मंजूर, कनेक्ट होंगे 4 शहर
- नहीं रहे देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी जानकारी
बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में, श्रीनगर के बाहरी इलाके में एक राजमार्ग पर ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ के जवानों पर अचानक आतंकवादियों ने गोलियां बरसाना शुरू कर दिया था। इस हमले में कम से कम दो जवान शहीद और पांच जवान घायल हुए थे।