Sushmita Sen Adopts Baby Boy: पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अलग अलग वजहों से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. पहले तो उन्होंने अपनी वेबसीरिज आर्या में दमदार भूमिका को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी. फिर वे अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ ब्रेकअप के लिए सबके बीच चर्चा का विषय बन गयी. अब एक बार फिर से सुष्मिता चर्चा में है और इस बार वजह है एक बच्चा.
गोद लिया तीसरा बच्चा(Sushmita Sen Adopts Baby Boy)
सुष्मिता सेन ने भले ही शादी नहीं की लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी एक अलग दुनिया बसाई. उन्होंने सिर्फ 24 साल की उम्र में एक बेटी रिनी को गोद लिया था. इसके बाद साल 2010 में अलीशा उनकी जिंदगी में आई. उसे भी उन्होंने गोद ही लिया था. इन बच्चों के साथ उन्होंने एक परिवार बसाया और उनकी पूरी जिम्मेदारी भी उठाई. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनके साथ एक बच्चा नजर आ रहा है. अभी तक सुष्मिता ने इस बारे में कुछ भी खुलकर नहीं बताया है लेकिन लोग कयास लगा रहे हैं कि उन्होंने तीसरा बच्चा गोद ले लिया है.
तीनों बच्चों के साथ पोज देती दिखीं
सुष्मिता हाल ही में अपनी दोनों बेटियों और इस छोटे से बच्चे के साथ नजर आईं थीं. वीडियो में उनका बेटा मास्क लगाए नजर आ रहा है. इसलिए उसका चेहरा नहीं दिखा लेकिन सुष्मिता की खुशी यह बताने के लिए काफी थी कि वो अपने बेटे के आने से कितनी खुश हैं. वीडियो में दिख रहा है कि कैमरा देखकर बच्चे पीछे ही रुक जाते हैं. लेकिन फिर सुष्मिता बच्चों को आगे बुलाती हैं और खुद उनके साथ तस्वीरें खिंचवाती हैं.
सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ
सुष्मिता के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. कोई उन्हें क्वीन बता रहा है तो उन्हें कोई प्रेरणा और असली मिस यूनीवर्स कह रहा है. कुछ दिनों पहले सुष्मिता सेन ने बड़ी शालीनता से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर अपने ब्रेकअप की खबर सबको दी थी.
इसके बाद पिछले हफ्ते उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन किया था. इसमें उन्होंने कुछ हद तक इस बात के संकेत दिए थे कि उनके और रोहमन शॉल के बीच किस बात को लेकर सहमति नहीं बनी थी.
प्यार से भी बढ़कर रिस्पेक्ट
लाइव सेशन के दौरान जब एक फैन ने उनसे पूछा कि उनके लिए रिस्पेक्ट का क्या मतलब है तो सुष्मिता का जवाब कुछ ऐसा था, “मेरे लिए इस दुनिया मे रिस्पेक्ट ही सब कुछ है. यहां तक कि मैं इसे प्यार से भी ऊपर जगह देती हूँ. प्यार एक ऐसी चीज है जिसे आप बड़ी ही शिद्दत से महसूस करते हैं. और उतनी ही शिद्दत से प्यार में सब कुछ करने को तैयार भी हो जाते हैं. हम जो फिल्में करते हैं, रोमांटिक नोवेल्स पढ़ते हैं उनमें प्यार की जो परिभाषा हमारे सामने रखी जाती है वो हकीकत से कोसों दूर होती हैं. उनमें आपको कहीं कोई रिस्पॉन्सिबिलिटी या प्रॉब्लम नहीं नजर आएगी. लेकिन जहां रिस्पेक्ट न हो वहां प्यार की बात बेमानी हो जाती है. प्यार हमारी जिंदगी में आता जाता रहता है. जरूरी है कि हमारी जिंदगी में एक दूसरे के लिए रिस्पेक्ट भी बरकरार रहे तभी प्यार को दोबारा खिलने का मौका भी दिया जा सकता है. अगर आप सिर्फ प्यार पर फोकस करेंगे तो ये टेम्परेरी होगा. जिस प्यार में रिस्पेक्ट न हो उसकी मेरी जिंदगी में कोई अहमियत नहीं है