Youngest Players in IPL 2022 Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए बीसीसीआई ने 590 फाइनल खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस ऑक्शन में शामिल होने वाले खिलाड़ियों में से 228 कैप्ड और 335 अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर शामिल हैं। वहीं 7 खिलाड़ी एसोसिएट देशों से हैं. इस बार का ऑक्शन इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल होंगे. वहीं, कुछ युवा खिलाडी भी इसमें अपनी किस्मत आजमाने वाले हैं।
ऐसे में ये जानना दिलचस्प है कि कौन कौन से युवा खिलाड़ी इस आईपीएल से अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं। इस ऑक्शन में शामिल टॉप 5 सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों की उम्र18 साल या उससे भी कम है।
नूर अहमद (अफगानिस्तान)
17 साल के अफगानी प्लेयर नूर अहमद इस बार के ऑक्शन में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। नूर स्पिन गेंदबाज हैं और उन्होंने 33 टी-20 मैचों में 33 विकेट चटकाए हैं। अहमद पाकिस्तान सुपरलीग और बिग बैश लीग भी खेल चुके हैं। आईपीएल में उन्होंने अपना बेस प्राइस 30 लाख रखा है. इसके अलावा 18 साल के अफगानी गेंदबाज इज़हार-उल-हक़ ने भी ऑक्शन में पंजीकरण कराया है।
डेवाल्ड ब्रेविस (साउथ अफ्रीका)
18 साल के साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर डेवाल्ड ब्रेविस भी इस बार के ऑक्शन में दिखेंगे। एबी डिविलियर्स की तरह खेलने के अंदाज के कारण उन्हें बेबी एबी के नाम से भी जाना जाता है। अंडर 19 वर्ल्ड कप में ये सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। ये आईपीएल में आरसीबी की टीम की ओर से खेलना चाहते हैं और इन्होंने अपना बेस प्राइस 20 लाख रूपये रखा है।
समीर रिज़वी (भारत)
18 साल के भारतीय बल्लेबाज समीर रिज़वी भी इस बार आईपीएल ऑक्शन में नजर आएंगे। रिजवी ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में अपनी उपस्थिती दर्ज कराई है।
आकिब खान (भारत)
18 साल के भारतीय तेज गेंदबाज आकिब खान ने भी आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए अपना पंजीकरण कराया है। सहारनपुर के आकिब मुंबई इंडियंस की टीम के लिए नेट बॉलर की भूमिका निभा चुके हैं।
ख्रीवित्सो केंस (भारत)
18 साल के भारतीय लेग स्पिनर ख्रीवित्सो केंस ने भी अपना पंजीकरण आईपीएल ऑक्शन के लिए कराया है। ख्रीवित्सो नागालैंड के रहने वाले हैं और उन्होंने अपना बेस प्राइस 20 लाख रूपये रखा है।