Atharva The Origin Teaser: कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी अब जल्दी ही एक नए अवतार में सबके सामने आने वाले हैं। मैदान पर अपनी जबरदस्त बैटिंग से गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले धोनी अब अपनी एक्टिंग के जलवे भी दिखाते नजर आएंगे. सोशल मीडिया पर धोनी ने अपनी ग्राफिक नॉवेल अथर्व द ओरिजिन का टीजर शेयर किया है।उनके इस एनिमेटेड अवतार को देखकर उनके फैन्स की खुशी का ठिकाना ही नहीं है। सोशल मीडिया पर उनका ये लुक जमकर वायरल हो रहा है।
थ्रिलर सीरीज की होगी शुरुआत
धोनी ने जो टीजर शेयर किया है उसमें उनके सिर पर जटाएं दिख रही हैं और वो अकेले ही कई राक्षसों से भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं। फैन्स ने भी उन्हें सुपरहीरो बताने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस टीजर में धोनी काफी हद तक महादेव के गेटअप में नजर आ रहे हैं।इस टीजर की शुरुआत में ही वो कह रहे हैं, ‘न्यू एज ग्रॉफिफ नॉवेल अथर्व के फर्स्ट लुक को लॉन्च करते हुए काफी खुश हूं।’
यह भी पढ़े – झुंड की रिलीज डेट आयी सामने, फुटबॉल के साथ प्योर स्पोर्ट्स ड्रामा करते दिखेंगे अमिताभ
धोनी एंटरटेनमेंट के तहत होगी रिलीज
इस ग्राफिक नॉवेल को धोनी एंटरटेनमेंट के तहत रिलीज किया जाएगा। ये एक थ्रिलिंग सीरीज होगी जिसमें लोगों को कई दिलचस्प कहानियां देखने को मिलेंगी। धोनी एंटरटेनमेंट को एम एस धोनी की पत्नी साक्षी धोनी संभालती हैं। अथर्व द ओरिजिन की रिलीज के लिए एम एस धोनी भी काफी एक्साइटेड हैं। इस सीरीज के राइटर रमेश थमिलमनी हैं। इसकी कहानी को हर मोड़ पर दिलचस्प बनाने के लिए वो कई सालों से काम कर रहे थे।