Kangana Ranaut On Deepika Padukone ‘Gehraiyaan’: अपने बेबाक बयानों और कटाक्ष कर लिए मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत ने अब दीपिका पादुकोण की फ़िल्म गहराइयाँ पर अपनी भड़ास निकाली है। यह फिल्म शुक्रवार को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई थी। फिल्म को जहां दर्शकों और क्रिटिक्स ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है वहीं कंगना ने इसे बुरी तरह लताड़ा है।
पोर्नोग्राफी से की तुलना
कंगना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मैं भी मिलेनियल हूं लकिन मैं इस तरह का रोमांस समझती हूं। अब जो मिलेनियल या नए वर्ग या मॉडर्न होने के नाम पर परोसा जा रहा है, प्लीज ऐसा मत करो। बुरी फिल्म तो बुरी ही होती है। आप चाहे जितना भी अंग प्रदर्शन कर लें या फिर पोर्नोग्राफी दिखा लो, लेकिन इसके नाम पर फिल्म को नहीं बचाया जा सकता है और ये फैक्ट है कि इसमें कोई गहराइयां वाली बात नहीं है।’ अपनी इस पोस्ट के साथ उन्होंने 1965 में आई फ़िल्म ‘हिमालय की गोद में’ का गीत ‘चांद सी महबूबा हो मेरी’ का क्लिप भी शेयर किया है।
धर्मा प्रोडक्शंस की है फ़िल्म
फिल्म गहराइयाँ करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है। करण और कंगना के बीच वैसे भी छत्तीस का आंकड़ा चलता है। ऐसे में कंगना के इस बयान ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है। फ़िल्म में दीपिका के अलावा सिद्धान्त चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और धैर्य करवा नजर आए हैं। फ़िल्म का निर्देशन शकुन बत्रा ने किया है और ये फ़िल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है। कई सेलिब्रिटीज ने फ़िल्म की तारीफ की