Deep Sidhu Reena Rai’s love story: पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू का मंगलवार रात सड़क हादसे में निधन हो गया था। हादसे के वक्त दीप के साथ उनकी गर्लफ्रेंड रीना राय भी थी। सफर के दौरान उनकी गाड़ी का जबरदस्त एक्सीडेंट हुआ और इस हादसे में दीप की जान चली गई लेकिन रीना राय की जान बच गई है. उन्हें मामूली चोट आई जिसके बाद अस्पताल से उन्हें घर जाने दिया गया। अब उन्होंने खुद बताया है कि उनकी जान कैसे बची।
एयर बैग्स हो गए थे ब्लास्ट
गाड़ी की टक्कर दाएं तरफ से हुई थी। जबकि रीना बाईं ओर बैठी थी। उन्होंने सीट बेल्ट भी लगा रखी थी। टक्कर के तुरन्त बाद एयरबैग खुल गए थे। रीना का एयरबैग तो ठीक था। लेकिन दीप की तरफ वाला एयरबैग खुलने के बाद फट गया। आम तौर पर ऐसा कम ही होता है। रीना का सिर और सीने का हिस्सा एयरबैग की वजह से टकराने से बच गया जिस वजह से उनकी जान बच सकी।
वैलेंटाइन मनाने आयी थीं भारत
इस दर्दनाक हादसे के साथ ही रीना और दीप की प्रेम कहानी का अंत हो गया। रीना ने कभी ख्वाब में भी नहीं सोचा था कि जिस वैलेंटाइन डे को मनाने के लिए अमेरिका से हिंदुस्तान जा रही है वह वैलेंटाइन डे उसकी प्रेम कहानी का आखिरी दिन साबित होगा। उससे भी दुखद बात ये रही कि उन्होंने अपनी आंखों के सामने अपने प्यार की दर्दनाक मौत देखी।
कुछ ही दिन पहले किया था प्यार का इजहार
वैलेंटाइन डे पर दोनों ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसमें दोनों बेहद खुश नजर आ रहे थे। दीप ने कुछ ही दिन पहले रीना के लिए एक बहुत ही इमोशनल पोस्ट लिखते हुए उनसे अपने प्यार का इजहार किया था। अपनी पोस्ट में दीप ने लिखा था, ‘जब पूरी दुनिया मेरे खिलाफ थी तुम मेरे साथ खड़ी रहीं, तुमने मुझे सुरक्षित रखा, मेरा सम्मान किया, मुझे शक्ति दी, मेरी आजादी के लिए दुआ की, लेकिन जिस चीज ने मेरा दिल छू लिया वो ये है कि तुमने अपनी जिंदगी को ही मेरे लिए रोक दिया। तुम्हारा यहां होना मेरे लिए बहुत जरूरी है। तुम्हारा प्यार और सपोर्ट शब्दों में बयां कर पाने से कहीं आगे है। तुम्हारे लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं और तुम्हारे जैसा इंसान अपनी जिंदगी में पाकर मैं खुद को खुशनसीब महसूस करता हूं। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि आई लव यू।’
मिस साउथ एशिया रह चुकी हैं रीना
रीना ने एक पंजाबी म्यूजिक वीडियो से अपने करियर की शुरुआत की थी। 2018 में रीना ने फिल्म ‘रंग पंजाब’ से एक्टिंग करियर शुरू किया. 2017 में वे मिस साउथ एशिया भी रह चुकी हैं। एक ही इंडस्ट्री से जुड़े होने के कारण दोनों एक दूसरे के बेहद करीबी थे। दीप भी पेशे से एक्टर और मॉडल थे। उन्होंने लॉ की पढ़ाई भी की थी। उन्होंने ‘रमता जोगी’ फिल्म से डेब्यू किया था. ये फ़िल्म धर्मेंद्र ने प्रोड्यूस की थी।
- पंजाबी एक्टर और सिंगर दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत, फ्रेंड बोली हादसे के वक्त नींद आ गयी थी
- संगीतकार बप्पी लाहड़ी का हुआ निधन, अचानक बिगड़ी थी तबियत