Ratan Tata Honoured With Assam’s Highest Civilian Award: असम सरकार ने उद्योगपति और टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘असम बैभव’ से सम्मानित किया है. पिछले महीने 24 जनवरी को गुवाहाटी के श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में आयोजित हुए समारोह में 18 लोगों को यह सम्मान दिया गया था. रतन टाटा निजी कारणों से गुवाहाटी नहीं जा पाए थे. इसी कारण मुख्यमंत्री सरमा ने निजी तौर पर मुंबई पहुंचकर उन्हें सम्मान दिया.
कैंसर पेशेन्ट्स के लिए किया है काम(Ratan Tata Honoured With Assam’s Highest Civilian Award)
रतन टाटा को ये पुरस्कार असम में कैंसर के इलाज की सुविधा बेहतर बनाने में उनके योगदान के लिए दिया गया है. जनवरी महीने में इस पुरस्कार की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था, ‘‘इन पुरस्कारों के जरिए हम इन लोगों के अपने काम के माध्यम से समाज के लिए योगदान को पहचान देना चाहते हैं.’’
क्या है असम बैभव पुरस्कार
असम बैभव पुरस्कार असम राज्य का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है. यह पुरस्कार आधिकारिक तौर पर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा घोषित किया गया था. असम बैभव पुरस्कार में 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है. इसके अलावा पुरस्कार पाने वाला अपने पूरे जीवन में सरकारी खर्च पर मेडिकल इलाज का लाभ उठा सकता है.