Biological E’S Covid Vaccine Corbevax Children Between 12-18 years age: देश में कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में पिछले साल भारत सरकार बायोलॉजिकल ई की कॉर्बेवैक्स को मंजूरी दी थी। आज इसे DCGI की अंतिम मंजूरी भी मिल गई है। अब तक देश में केवल 15-18 साल या उससे ऊपर के लोगों को ही कोरोना वैक्सीन दी जा रही थी। लेकिन अब इस मंजूरी के बाद 12-18 उम्रवर्ग के लोगों को भी टीका लग सकेगा।
कितनी होगी कीमत
बायोलॉजिकल ई. ने बयान जारी कर कहा है कि, “भारत के पहले स्वदेशी रिसेप्टर बाइंडिंग डोमेन (आरबीडी) प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन कॉर्बेवैक्स को 12 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के लिए इस्तेमाल हेतु भारत के दवा नियामक से आपातकालीन उपयोग की मंजूरी मिल गई है।” इस वैक्सीन की कीमत 145 रुपये होगी।
भारत सरकार ने कॉर्बेवैक्स की 5 करोड़ खुराक की खरीद के आदेश दिए हैं। कंपनी की योजना हर महीने 7.5 करोड़ डोज बनाने की है। फरवरी 2022 से कम्पनी हर महीने 10 करोड़ से अधिक वैक्सीन खुराक का उत्पादन करना शुरू कर देगी।