Kacha Badam singer Bhuban Badyakar: सोशल मीडिया पर आजकल जहां देखो कच्चा बादाम सॉन्ग ही देखने सुनने को मिल रहा है। इस गाने को गाने वाले सिंगर भुबन बड्याकर अब सेलिब्रिटी बन चुके हैं। तीन महीने पहले तक उन्हें पैसे कमाने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही थी लेकिन अब म्यूजिक कंपनी से उन्हें रॉयल्टी के रूप में उन्हें लाखों रुपये मिल रहे हैं। ऐसे में भुबन अब वापस मूंगफली नहीं बेचना चाहते। उनके पड़ोसी भी अब उन्हें मूंगफली बेचने से मना कर रहे हैं। उन्होंने अब इसकी वजह बताई है।
लोगों का प्यार पाकर हुए खुश
कभी बीरभूमि के छोटे से गांव में मूंगफली बेचने वाले भुबन को अब सोशल मीडिया से जुड़ा लगभग हर शख़्स पहचानने लगा है। बीते दिनों उन्होंने कोलकाता के एक नाइटक्लब में भी अपनी परफॉर्मेंस दी। इस दौरान उन्होंने अपनी खुशी जताते हुए कहा, ‘मैं यहां आप सबका साथ पाकर बहुत खुश हूं। मुझे सबका इतना प्यार मिल रहा है कि अपनी खुशी जाहिर करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।’
आर्टिस्ट बनकर रहना चाहते हैं भुबन
भुबन(Bhuban Badyakar) ने बताया कि जब उनका बेटा बताता है कि उनके गाने का नया वर्जन सोशल मीडिया पर छाया है तो उन्हें काफी गर्व होता है। भविष्य के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने जवाब दिया, ‘मैं अब आर्टिस्ट ही रहना चाहता हूं। मैं सिलेब्रिटी बन गया हूं। अब सिलेब्रिटी होकर मूंगफली बेचूंगा तो लोग मेरा मजाक उड़ाएंगे।’ भुबन के मुताबिक जबसे उनके गांववालों को उनके फेमस होने का पता चला है, तबसे उन्होंने मूंगफली बेचने जाना भी बंद कर दिया है। उनके पड़ोसी भी अब उन्हें ये काम करने से मना करते हैं। वे कहते हैं कि बाहर मत जाओ वर्ना कोई किडनैप कर लेगा।