Kangana Ranaut Lock Upp Review: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के पहले रियलिटी शो लॉकअप का आगाज हो चुका है. हमेशा की तरह कंगना ने इस शो की शुरुआत भी अपने बेबाक अंदाज में की. लेकिन यहां कहानी में जरा सा ट्विस्ट है. ट्विस्ट ये है कि रवीना टंडन कंगना रनौत के शो की जेलर होंगी. वो भी सिर्फ एक दिन के लिये. इस बात का खुलासा कंगना रनौत ने शो की ओपनिंग पर सबके सामने किया. इन दोनों अभिनेत्रियों को एक साथ एक ही मंच पर देखना काफी दिलचस्प होने वाला है. कंगना रनौत की जेल में बंद होने से पहले सभी कंटेस्टेंट्स का मीडिया ट्रायल भी हुआ. मीडिया ने जेल में जाने वाले कंटेस्टेंट्स से तीखे सवाल पूछे, जिनका सभी बेबाकी से जवाब देते नजर आए.
सेलिब्रिटीज को कंगना करेंगी टॉर्चर
जबसे इस शो की अनाउंसमेंट हुई थी तभी से माना जा रहा था कि इस शो का कॉन्सेप्ट काफी अलग होने वाला है. इसकी एक झलक पहले एपिसोड में दर्शकों को नजर भी आ गयी. कंगना के कैदियों को इस लॉक अप में लग्जरी लाइफ नहीं, बल्कि कंगना का अत्याचार सहना पड़ेगा. खास बात यह है कि यहां आने वाले सेलेब्स कंगना को अपने डार्क सीक्रेट्स भी बताएंगे. जिनका खुलासा कंगना सही वक्त आने पर सबके सामने करेंगी.
अजीब गजब पनिशमेंट
अब जेल में आने वाले कैदियों को उनकी गलतियों की सजा तो भुगतनी ही पड़ती है. कंगना के इस लॉक आप में भी सेलिब्रिटीज के साथ कुछ ऐसा ही होने वाला है. जेल में बंद इन सेलेब्स को अपनी गलतियों के लिए अजब गजब पनिशमेंट मिलने वाली है. जैसे बिना टिशू पेपर के टॉयलेट जाना, खुले में नहाना. अब कैमरे के बीच ये सारे काम करना सेलेब्स के लिये काफी मुश्किल होने वाला है.
सेट अप पर दिखा जेल जैसा माहौल
लॉकअप का सेटअप देख कर आपको उसमें इंडियन जेल की झलक नजर आएगी. जाहिर है सेलिब्रिटीज के लिए यहां एक-एक पल गुजारना मुश्किल होगा. शो की ओपनिंग के दौरान कंगना की होस्टिंग की तुलना सलमान खान से भी की गई. इस शो को लोग वैसे भी बिग बॉस के साथ कम्पेयर करके देख रहे हैं. कंगना जितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं, उतनी अच्छी होस्टिंग नहीं कर पायीं. लेकिन इस शो के साथ सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि इसे नेशनल टीवी पर प्रसारित नहीं किया गया है, जिस वजह से दर्शकों का एक बड़ा वर्ग इस शो से कनेक्ट महसूस नहीं कर पायेगा.
- रूस और यूक्रेन के बीच क्यों आ गयी है युद्ध की नौबत, 10 आसान पॉइंट्स में समझें पूरा मामला
- गूगल हैंगआउट यूजर्स आज ही स्टोर कर लें डाटा, बहुत जल्दी बंद हो रही है ये सर्विस
कौन से सेलेब्स दिखेंगे लॉकअप में
कंगना की जेल के कैदियों में मुनव्वर फारूकी, करणवीर वोहरा, पूनम पांडे, बबीता फोगाट, निशा रावल, सिद्धार्थ निगम, स्वामी चक्रपाणि , सारा खान और साइशा शिंदे जैसे सेलेब्स का नाम शामिल है. इन्हें 10 हफ्तों के लिए इस जेल का कैदी बनकर रहना पड़ेगा. आगे इस शो में और क्या क्या ट्विस्ट आने वाले हैं ये तो वक्त ही बताएगा