अभिनेताओं का राजनीति से बड़ा गहरा संबंध रहा है। ज्यादातर बॉलीवुड अभिनेताओं ने बाद में राजनीति का दामन थामा और नेता बन गए। जहां कुछ की नेतागिरी हिट हो गई तो किसी को जनता ने पूरी तरह फ्लॉप घोषित कर दिया। अभिनेता से नेता बने सितारों की लिस्ट में बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) का भी नाम शामिल है। जब अमिताभ इलेक्शन में खड़े हुए थे तब महिलाओं के बीच उनकी दीवानगी का आलम कुछ ऐसा था कि उन्होंने अपने किसिंग वोट्स दे देकर ही जिता डाला था।
रिकॉर्ड वोट्स से जीते थे चुनाव
साल 1984 के लोकसभा चुनाव(Vidhan Sabha Election) में अमिताभ कांग्रेस(Congress) की ओर से इलाहाबाद से चुनावी मैदान में उतरे थे। उस वक्त उनके खिलाफ मैदान में दिग्गज नेता हेमवती नंदन बहुगुणा थे। लोगों को उम्मीद थी कि अमिताभ हेमवती के सामने नहीं टिक पाएंगे और बुरी तरह हर जाएंगे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। चुनाव परिणाम देखकर हर कोई हैरान रह गया था। अमिताभ ने हेमवती को करीब 1 लाख 87 हजार के रिकॉर्ड मतों से हराया था। जीत का ये फासला और भी बड़ा होता अगर अमिताभ के 4 हजार वोट कैंसिल नहीं हुए होते।
मुहर की जगह लिपस्टिक का ठप्पा
अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) उस दौरान बहुत बड़े स्टार बन चुके थे और उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग भी थी। खासकर महिलाओं के बीच वो बहुत पॉपुलर थे। ‘द इंडियन वायर’ की एक रिपोर्ट की मानें तो 1984 के लोकसभा चुनाव में अमिताभ को मिले 4000 वोट इसलिए कैंसिल हुए थे, क्योंकि महिला वोटर्स ने बैलेट पेपर पर मुहर की जगह लिपिस्टिक का ठप्पा लगा दिया था। हेमवती को इस नतीजे से ऐसा सदमा लगा था कि उन्होंने फिर कभी चुनाव ही नहीं लड़ा और हमेशा के लिए राजनीति छोड़ दी। अमिताभ का भी राजनीतिक सफर लंबा नहीं रहा और उन्होंने जल्दी ही राजनीति को अलविदा कह दिया
- नई पारी के लिए तैयार श्रीसंत ने क्यों कह दिया क्रिकेट को कहा अलविदा, लाइव आकर कही ये बात
- सरकारी संपत्तियों को बेचने के लिए सरकार ने बनाई एक नई कम्पनी, जानिए कैसे करेगी काम