गुरु गुड़ चेला हो गया चीनी वाली कहावत पंजाब विधानसभा चुनाव 2022(Punjab Election 2022) पर एकदम सटीक बैठती है. जहां नवजोत सिंह सिद्धू(Navjot Singh Sidhu) बुरी तरह चुनाव हैं वहीं कभी सिद्धू के सामने एक कॉमेडी शो के कंटेस्टेंट रहे भगवंत मान(Bhagwant Mann) अब सीएम की कुर्सी संभालने वाले हैं. पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) की लहर ऐसी चली कि बाकी सारी पार्टियां इसमें बह गई.
गुरु और चेले का कनेक्शन
ये पहली बार नहीं है जब भगवंत मान और नवजोत सिंह सिद्धू आमने सामने थे. साल 2005 में कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज आता था. इस शो में भगवंत मान कंटेस्टेंट थे और सिद्धू उस शो के जज हुआ करते थे. भगवंत मान और सिद्धू दोनों ही कई कॉमेडी शोज में नजर आ चुके हैं. और अब दोनों ही राजनीति के मैदान में हैं. लेकिन यहां भगवंत उनके सामने बाजी मार ले गए.
लोगों ने सिद्धू को दी रिटायर होने की सलाह
सिद्धू(Navjot Singh Sidhu) ने सीएम की कुर्सी पाने के लिए पंजाब की राजनीति में उथल पुथल पैदा कर दी थी. लेकिन उनकी कोई भी तरकीब काम नहीं आयी. अब आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) की तरफ से भगवंत मान सीएम की कुर्सी पर बैठने वाले हैं. इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग सिद्धू का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. लोगों ने तो यहां तक कह डाला कि सिद्धू(Navjot Singh Sidhu) के रिटायरमेंट का वक्त आ गया है. उनका राजनीतिक और टीवी दोनों का ही करियर खत्म हो गया है. दरअसल पाकिस्तान का सपोर्ट करने की वजह से Federation of Western India Cine Employees ने उनके खिलाफ नॉन कॉपरेशन इश्यू जारी कर रखा है. इस वजह से अब सिद्धू टीवी की दुनिया में भी वापस नहीं लौट पा रहे हैं