AAlia Bhatt’s wedding look inspired by Kangana Ranaut’s style?: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने 5 साल के रिलेशनशिप को शादी का नाम दे दिया है. 14 अप्रैल को रीति-रिवाज के साथ आलिया ने रणबीर कपूर के साथ शादी कर ली है. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है और हर कोई उन्हें शादी की बधाइयां दे रहा है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के शादी वाले आउटफिट्स को सब्यसाची ने डिजाइन किया और वे उस जोड़े में काफी प्यारे कपल लग रहे थे. मगर सोशल मीडिया पर एक बात और चर्चा में है कि आलिया ने कंगना रनौत का लुक कॉपी किया था, अब इसमें कितना सच है चलिए जानते हैं.
आलिया भट्ट ने शादी में किया कंगना रनौत का लुक कॉपी? (Alia Bhatt’s wedding look inspired by Kangana Ranaut’s style? )
15 नवंबर, 2020 को आलिया भट्ट के भाई की शादी हुई थी जिस दौरान कंगना रनौत ने एक तस्वीर शेयर की थी. सेम वही लुक आलिया भट्ट ने अपनी शादी में अप्लाई किया. आलिया का वेडिंग लुक और कंगना के भाई का वेडिंग लुक वाली तस्वीरों को कंबाइंड करके सोशल मीडिया पर फैंस वायरल कर रहे हैं. सब्यसाची ने जो ब्राइडल लहंगा आलिया भट्ट के लिए बनाया है वो हुबहू कंगना रनौत के उस ड्रेस से मैच खाता है और इतना ही नहीं कंगना की ज्वैलरीज भी आलिया से काफी मिलती जुलती है. ट्विटर पर एक यूजर ने आलिया और कंगना के लुक्स को शेयर भी किया है.
अब आलिया भट्ट ने कंगना रनौत के लुक को कॉपी किया है या नहीं किया है लेकिन आलिया अपने वेडिंग लुक में काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं. उनका लुक क्लासिक से हटकर था लेकिन उसमें आलिया काफी फिट रहीं. आलिया ने आइवरी लुक को मैच करते हुए ही रणबीर कपूर ने भी अपनी आइवरी कलर की शेरवानी डिजाइन करवाई थी. दोनों का लुक काफी रॉयल लगा और लोगों ने उनकी जोड़ी को काफी पसंद भी किया.
- रणबीर-आलिया के फेरे के बाद नीतू कपूर ने उतारी बहू की नजर!
- ऋषि कपूर की बारात में टूटा हाथ लेकर गए थे अमिताभ बच्चन? जानें बॉलीवुड का रोचक किस्सा