Maruti Suzuki Ertiga 2022 Price In India: ऑटोमोबाइल्स की दुनिया में कई नई-नई चीजें लॉन्च होती रहती हैं। इस बार हम बात Maruti की न्यू लॉन्च कार की करेंगे जो 7 सीटर है और इसकी कीमत आपके बजट में फिट बैठ सकती है। MPV की शुरुआती कीमत 8.35 लाख रुपये है जबकि टॉप वेरिएंट ZXi+ का प्राइज 12.79 लाख रुपये से शुरू है। ऐसा पहली बार हुआ है जब मारुति अर्टिगा के टॉप वेरिएंट में भी CNG का विकल्प दिया जाएगा। मारुति सुजुकी अर्टिगा को 2022 में अपडेट किया गया उसके बाद इसे लॉन्च किया गया। अपडेटेड अर्टिगा के लुक और फीचर्स को भी अपडेट किया गया है। Maruti Ertiga को साल 2012 के समय भारत में लॉन्च किया गय था जो टॉप-10 लिस्ट में बिकने वाली कार बनी। चलिए जानते हैं इस कार के नये फीचर्स..
Maruti Ertiga के नये फीचर्स में क्या है?(Maruti Suzuki Ertiga 2022 Features, Engine, Specifications)
- MPV 4 वेरिएंट्स- LXI, VXI, ZXI और ZXI+ में आई है। इसके लिए प्री-बुकिंग अप्रैल से 11,000 रुपये में शुरू हुई थी।
- मारुति सुजुकी एर्टिगा 2022 में के-सीरीज 1.5 लीटर डुअल वीवीटी इंजन है। पेट्रोल इंजन को 5 स्पीड मैनुअल यूनट और एक नए 6- स्पीड टार्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट के साथ जुड़ा है।
- मारुति सुजुकी एर्टिगा 2022 को नया ग्रिल, 7 इंच का स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट मिला है।
- इस कार में 6 कलर्स हैं जो स्प्लेंडिड सिल्वर, मैग्मा ग्रे, पर्ल मेटैलिक आर्कटिक व्हाइट, प्राइम ऑक्सफोर्ड ब्लू और ऑबर्न रेड है।
- इस नये फीचर में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में पैडल शिफ्टर्स के साथ मिलता है। इसमें पहले 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर का विकल्प भी था जो अब बदल गया है।
- इस तरह आपको इंडिया में सस्ती मिलेंगी Tesla की कारें, सरकार ने दिए संकेत
- लाजवाब होगा वॉक्सवैगन टाइगुन कॉन्पैक्ट SUV, मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स
Facebook Comments