Ab De Villiers Choose 5 Batsman Name: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के सबसे पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज और पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) इस समय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के साथ दुनिया में होने वाले टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही उनके तमाम फैंस का भी दिल टूट गया है. पिछले कुछ समय से डिविलियर्स अपने देश की अंतर्राष्ट्रीय टीम से संन्यास लेकर दुनिया में होने वाले टी20 लीग में शामिल हुए और अपने धमाकेदार क्रिकेट से लोगों का दिल जीत रहे थे लेकिन उनके संन्यास वाले घोषणा से उनके फैंस उनसे नाराज दिखे.
कौन हैं दुनिया के 5 विस्फोटक बल्लेबाज?
एबी डीविलियर्स ने मीडिया के सामने एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने दुनिया के 5 विस्फोटक बल्लेबाजों के नाम बताए हैं. आज हम आपको उनके बयान में जो बल्लेबाजों का जिक्र है उसके बारे में बताएंगे.
- ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith)
साउथ अफ्रीका टीम के Graeme Smith तेज बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आते हैं. ग्रीम और डिविलियर्स ने एक साथ कई सालों तक साउथ अफ्रिकन क्रिकेट टीम के लिए खेला है. इससे अपने पूर्व कप्तान स्मिथ के बारे में डिविलियर्स ने बताया कि वे बेहतरीन बल्लेबाज हैं.
- विरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी विरेंद्र सहवाग दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने भारत के लिए सलामी बल्लेबाजी करके लोगों के छक्के छुड़ाएं हैं. डिविलियर्स ने सहवाग के साथ भी मैच खेले हैं इसलिए वे उनकी बल्लेबाजी को सलाम करते हैं.
- विराट कोहली (Virat Kohli)
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विराट कोहली के साथ डिविलियर्स IPL में खेल रहे हैं. ऐसे में विराट कोहली के बारे में वे और अच्छे से जानते हैं और उनका कहना है कि विराट जैसे खिलाड़ी कम ही होते हैं. वे अक्सर कोहली की तारीफ किया करते हैं.
- ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तूफानी बल्लेबाज भी डिविलियर्स की लिस्ट में हैं. ग्लेन और डिविलियर्स IPL 2021 में एक-दूसरे के खिलाफ काफी मैच खेले हैं. इन दोनों ने IPL 2021 में एक साथ भी खेला है और इसलिए डिविलियर्स भी ग्लेन के बल्लेबाजी की तारीफ करते हैं.
- तिलकरत्ने दिलशान (Tillakaratne Dilshan)
श्रीलंका क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने भी डिविलियर्स का दिल बल्लेबाजी में जीता है. इन दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकटे में कई मैच खेले हैं. दिलशान अपने समय के बेहतरीन और ज्यादा रन लेने वाले खिलाड़ी रहे हैं और विराट कोहली के बाद डिविलियर्स ने इनकी तारीफ की है.
- टीम इंडिया ने कायम रखा जीत का सिलसिला, जानिए रोहित शर्मा ने किस खिलाड़ी की तारीफ की
- भारत श्रीलंका टेस्ट मैच में विराट दिखा सकते हैं बल्ले से बड़ा कमाल, जानिए क्या है वजह