Draw of lots for DDA Special Housing Scheme: राजधानी दिल्ली में DDA यानी दिल्ली विकास प्राधिकरण के तहत आवसीय योजना एक बार फिर फ्लॉप होती नजर आ रही है. डीडीए ने इस योजना के तहत साल 2021 में कुल 18335 फ्लैट अलॉट करने के उद्देश्य के साथ इसे लॉन्च किया था. मगर रिपोर्ट्स के मुताबिक, लगभग 18 हजार फ्लैट्स में से मात्र 5227 फ्लैट्स ही अलॉट हो पाए हैं. बताया जा रहा है कि इस योजना में लोगों का इंट्रेस्ट कम हो रहा है इसलिए डीडीए की तरफ से लास्ट टाइम 8658 फ्लैट्स को ड्रॉ से हटाया गया.
अब इस योजना का क्या होगा?
दिल्ली हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में डीडीए की तरफ से ड्रॉ का आयोजन हुआ. ड्रॉ परिणा की लिस्ट डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in पर है जहां से आपको डिटेल्स मिल जाएगी. डीडीए ने इस योजना की शुरुआत में 28 इलाकों में 18335 फ्लैट्स रखे थे जिनके लिए सिर्फ 12387 आवेदकों ने जरूरी पंजीकरण शुल्क जमा किया, हालांकि 22100 आवेदकों का पंजीकरण हुआ था. बता दें आवेदकों को इन इलाकों के संबंध में मैक्सिमम 7 वरीयताओं को अनुमति दी गई थी लेकिन ब्लॉक या फ्लोर के संबंध में कोई वरीयता नहीं थी. पंजीकरण राशि का भुगकान करने वालों को द्वारका, जसोला, वसंतकुंज जैसे इलाकों को चुनने के राइट्स थे.
यह भी पड़े
- कैसा रहेगा 19 अप्रैल 2022 का राशिफल? मेष से लेकर मीन राशि तक जानें सबका हाल
- दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से क्या फिर से बंद होंगे स्कूल? जानें डिटेल्स