Akshaya Tritiya Shubh Muhurat 2024: हर साल वैशाल शुक्ल पक्ष की तृतीया के दिन अक्षय तृतिया(Akshaya Tritiya) मनाया जाता है. हिंदू धर्म के इस खास पर्व का विशेष महत्व बताया गया है, असल में इस तिथि को बहुत शुभ मानते हैं. ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन शादी करना शुभ होता है साथ ही किसी भी चीज की खरीददारी अच्छी होती है खासकर इस दिन लोग सोना (Gold) जरूर खरीदते हैं. अगर आपको अक्षय तृतीया के दिन शादी करनी है तो पंडित से मुहूर्त निकलवाने की कोई जरूरत नहीं पड़ती है. पंचांग के अनुसार, इस साल अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2024) 10 मई के दिन पड़ रही है और अब चलिए बताते हैं इस दिन का शुभ मुहू्र्त, साथ ही इससे जुड़ी तमाम जानकारियां.
क्या है अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त?(Akshaya Tritiya Shubh Muhurat In Hindi)
आज यानी 10 मई, शुक्रवार को अक्षय तृतीया है। हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 10 मई को सुबह 4 बजकर 17 मिनट से शुरू हो गई है और जिसका समापन 11 मई को रात 2 बजकर 50 मिनट पर होगा।
अगर अक्षय तृतीया के महत्व की बात करें तो हिंदू धर्म में इसकी ढेरों मान्यताएं हैं. ऐसा बताया जाता है कि इस दिन प्रसिद्ध वृंदावन के बांके बिहारी के मंदिर में विग्रह के चरणों के दर्शन होते हैं. इस दिन की दूसरी मान्यता के अनुसार, इसी दिन परशुराम जयंती(Parshuram Jayanti 2024) मनाया जाता है. एक पौराणिक कथा है जिसके अनुसार, वैशाख शुक्ल तृतीया के दिन भगावन विष्णु ने परशुराम के रूप में धरती पर अवतार लिया था. इस दिन उनकी विशेष पूजा होती है और लोग गंगा स्नान करके दान करते हैं.
डिस्क्लेमर: इस लेख में सभी चीजें धार्मिक मान्यताओं के और सामान्य जानकारी के आधार पर लिखी गई है. इसकी पुष्टि हमारी वेबसाइट नहीं करती है, कृपया इसपर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञों से राय जरूर लें.
- राशियों की मदद से जानिए किसमें हैं आपके परफेक्ट जीवन साथी बनने के सारे गुण
- क्यों पसंद है बजरंग बली को सिंदूरी चोला, इस पौराणिक कथा में मिलेंगे सब सवालों के जवाब